ड्रामा-कॉमेडी फिल्म में साथ दिखेगी अर्जुन कपूर-रकुल प्रीत की जोड़ी
November 7, 2019
मुंबई, बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह के साथ काम करने जा रहे हैं।अर्जुन की फिल्म ‘पानीपत’ का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ, जिसे मिक्स्ड रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म में वह कृति सेनन संग रोमांस करते नजर आएंगे।
अर्जुन ने एक और फिल्म साइन की है, जिसमें उनका रोमांस रकुल से होगा। फिलहाल इस फिल्म का नाम घोषित नहीं किया गया है लेकिन शूटिंग इसी महीने से शुरू हो रही है। इस फिल्म को काशवी नायर निर्देशित करेंगी, जबकि भूषण कुमार, निखिल आडवाणी और जॉन अब्राहम इसे प्रोड्यूस करेंगे।
फिल्म को पंजाब और लॉस एंजेलिस में शूट किया जाएगा।अर्जुन इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। कहा जा रहा है कि इसमें क्रॉस बॉर्डर रोमांस दिखाया जाएगा। फिल्म की कहानी को अनुजा चौहान, अमितोष नागपाल और नायर ने मिलकर लिखा है। अर्जुन ने कहा,“मैं एक संयुक्त परिवार में पला बढ़ा हूं। इसलिए समझता हूं कि यह प्रेम, ताकत और सहारे का सबसे बड़ा स्तंभ है। यह हमारी फिल्म का सार है जिसका दिल सही जगह पर है। मैं तैयारी के दौरान ही बेहद उत्साहित हूं।”