भोपाल, मध्यप्रदेश के कटनी जिले की 13 साल की एक बच्ची द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर अपने गुल्लक की राशि टीबी मरीजों के लिए दिए जाने के बाद कटनी जिला प्रशासन ने बच्ची को जागरुकता के लिए ब्रांड एंबेसडर बनाया है।
बच्ची की इस पहल पर क्षेत्रीय सांसद और भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने इसे अन्य बच्चों के लिए प्रेरणास्पद बताया है।
कटनी कलेक्टर कार्यालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुुसार 13 वर्षीय मनीषा क्षत्रिय प्रधानमंत्री श्री मोदी की अपील पर अपनी गुल्लक की राशि टीबी मरीजों के लिए दिए जाने के बाद सबसे कम उम्र की ‘नि:क्षय मित्र’ बन गई है। कटनी जिला प्रशासन ने उन्हें जागरुकता के क्षेत्र में अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है।
इस मुद्दे पर ट्वीट करते हुए श्री शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी की अपील पर कटनी की बिटिया मीनाक्षी द्वारा अपनी गुल्लक की जमाराशि टीबी मरीजों के इलाज के लिए समर्पित करने का निर्णय सराहनीय है। इस उम्र में ‘नर सेवा से नारायण सेवा’ के भाव की जागृति के साथ यह सेवा कार्य समाज के अन्य बच्चों के लिए प्रेरणास्पद है।