तो ये है मिस्टर परफेक्टनिस्ट की ब्लॉकबस्टर फिल्मो का राज!

amirkhan_650x425_मुंबई,  बॉक्स ऑफिस पर राज करने वाले सुपरस्टार खानों में से शुमार एक अमीर खान अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्मो के लिए जाने जाते है। इंडस्ट्री में लोग उनके मिस्टर परफेक्टनिस्ट के नाम से पुकारते है। हालांकि सुपरहिट फिल्मे तो सलमान खान और शाहरुख खान की भी होती है। मगर कुछ तो अलग है जो कॉमर्शिअल फिल्मो की श्रेणी में उन्हें इन सब से अलग करता है। ट्रेड विशेषज्ञों का कहना है कि आमिर और सलमान ऐसी फिल्में करते हैं जिनमें मानवीय दृष्टिकोण होता है। साथ ही ये ऐसी फिल्मों का चुनाव करते हैं जो युवा, वृद्ध, बच्चे, महिलाएं और पुरुष सभी को पसंद आती है। इनका टारगेट ऑडियंस कोई खास वर्ग न होकर सभी हैं। इनकी फिल्मों की अपील यूनिवर्सल होती है। वो भारत के एक छोटे से गांव में रहने वाले से लेकर तो मेट्रो सिटी में रहने वाले को भी लुभाती है। इनमें गजब का स्क्रिप्ट सेंस आ गया है। यही वजह है कि आमिर अपने समकक्ष सितारों से आगे निकल गए हैं।

Related Articles

Back to top button