दक्षिण अफ्रीका ए का विशाल स्कोर, भारत ए का ठोस जवाब

ब्लूमफोंटेन, कप्तान पीटर मलान (163) के शानदार शतक से दक्षिण अफ्रीका ए ने भारत ए के खिलाफ पहले गैर आधिकारिक टेस्ट मैच के दूसरे दिन बुधवार को तीन विकेट पर 343 रन से आगे खेलते हुए अपनी पहली पारी सात विकेट पर 507 रन का विशाल स्कोर बनाकर घोषित कर दी। भारत ए ने इसके जवाब में दिन का खेल समाप्त होने तक एक विकेट खोकर 125 रन बना लिए।
कप्तान प्रियंक पांचाल 45 और अभिमन्यु ईश्वरन 27 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ 45 गेंदों पर नौ चौकों के सहारे 48 रन बनाकर आउट हुए।
दक्षिण अफ्रीका ए के कप्तान पीटर मलान 282 गेंदों में 19 चौकों के सहारे 163 रन बनाकर नवदीप सैनी का शिकार बने। सिनेतेम्बा केशिले और जॉर्ज लिंडे ने भी अर्धशतक बनाये। जैसन स्मिथ अपने 51 के स्कोर में एक रन का इजाफा कर 52 रन बनाकर अर्जन नागवसवाला की गेंद पर आउट हुए।
सिनेतेम्बा केशिले ने 112 गेंदों पर नाबाद 82 रन में 10 चौके और दो छक्के लगाए जबकि लिंडे ने 80 गेंदों पर 51 रन में नौ चौके लगाए। भारत ए की तरफ से सैनी और नागवसवाला ने दो-दो विकेट हासिल किये।