दबंगों ने मारी तीन सगे भाइयों को गोली, एक की मौत

शाहजहांपुर, उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर जिले के चौक कोतवाली क्षेत्र में मामूली विवाद के बाद दबंगों ने तीन सगे भाइयों को गोली दी जिनमें से एक की मौत हो गयी है।
पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने मंगलवार को बताया कि चौक कोतवाली क्षेत्र के अजीजगंज निवासी कमलेश का बीती रात शेरू से विवाद हो गया था। विवाद के बाद शेरू ने अपने साथियों रामनिवास ,सुमित, रामकिशोर, व एक अन्य को मौके पर बुला लिया और कमलेश की पिटाई शुरू कर दी, इसके बाद उन लोगों ने कमलेश को गोली मार दी। सूचना मिलते ही कमलेश के दो भाई अखिलेश और जितेंद्र भी मौके पर पहुंचे। उन दोनों को भी बदमाशों ने गोली मार दी। इसके बाद आरोपियों ने घर के पास खड़ी एक लोडर गाड़ी में भी आग लगा दी।
घटना के बाद मौके पर तीन थानों का फोर्स भेजा गया। घायलों को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया जिसमें घायल कमलेश और जितेंद्र की हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर लखनऊ रेफर किया गया। जहां इलाज के दौरान कमलेश (40) की मौत हो गई। पुलिस ने शेरू ,रामकिशोर ,रामनिवास, सुमित और एक अज्ञात के खिलाफ वीएनएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है।