![](https://news85.in/wp-content/uploads/2020/05/acident-x.jpg)
पुलिस सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर कटका के पास सड़क की पटरी पर खड़ी स्कार्पियो में एक मैजिक ने पीछे से टक्कर मारी दी। सड़क दुघर्टना में दो लोगों की मौत जबकि अन्य 7 लोगों के घायल होने की सूचना है।
बताया जाता है कि महाकुंभ स्नान हेतु वाराणसी से स्कार्पियो से 11 लोग स्नान के लिए प्रयाग जा रह थे।
विक्रमपुर ओवरब्रीज पर स्कार्पियो पंचर हो जाने के बाद चालक टायर बदल रहा था। इसी दौरान एक मैजिक द्वारा स्कार्पियो में पीछे से टक्कर मार दिया गया, जिससे स्कार्पियो सवार कुल 11 लोगों में 09 लोग घायल हो गए हैं। सभी घायलों को इलाज हेतु एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया। गंभीर रूप से दो घायलों दिलीप कुमार पाण्डेय (55) पुत्र कामेश्वर पाण्डेय की सीएचसी कछवां व आशा पाण्डेय (48) पत्नी प्रदीप पाण्डेय की ट्रामा सेंटर वाराणसी में मौत हो गई है।
चालक सहित अन्य सवार 07 लोगों निर्भय कुमार, आशा पाण्डेय, ज्योति, तनु, सुजीत पाण्डेय , कामेश्वर पाण्डेय, अंजली कुमारी, निकू पाण्डेय समस्त निवासीगण शेरधारी जिला गया बिहार का ट्रामा सेंटर वाराणसी में ईलाज चल रहा है।