पटना, राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा है कि दलितों को मिले आरक्षण पर कई ओर से हमला हो रहा है। लालू प्रसाद यादव ने यह बात आज जदयू के उन दो नेताओं के समर्थन मे कही जिन्होने मोदी और नितीश सरकार के पदोन्नति में आरक्षण को खत्म किए जाने तथा क्रीमी लेयर को शामिल किए जाने के प्रस्ताव की निंदा की थी।
पहली बार समाज का कोई भी वर्ग खुश नहीं, पूरा देश रो रहा है -राहुल गांधी
एनटीपीसी प्लांट में हादसा, 20 की मौत, 100 से ज्यादा घायल……
समाजवादी पार्टी ने जिलाध्यक्ष और महासचिव बदले
लालू प्रसाद यादव ने प्रदेश में सत्तारूढ़ जदयू के दो नेताओं द्वारा दलितों और महादलितों की ओर प्रति पार्टी के रवैये पर असंतोष जताए जाने का समर्थन करते हुए आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आरक्षण विरोधी रहे हैं।
गैस सिलेंडर की कीमत बढ़ाकर, भाजपा सरकार ने घर का बजट बिगाड़ा- समाजवादी पार्टी
कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के लिए जारी किया घोषणा पत्र……..
अमित शाह के बेटे ने भ्रष्टाचार नहीं किया, तो उनसे आईआईएम में लेक्चर दिलवाया जाए-तेजस्वी यादव
पटना में आज पत्रकारों को संबोधित करते हुए राजद सुप्रीमो कहा, ‘‘उदय नारायण चौधरी और श्याम रजक जो कुछ (दलितों के आरक्षण को लेकर) कह रहे हैं, वह सही है। दलितों को मिले आरक्षण पर कई ओर से हमला हो रहा है। मुझे आश्चर्य है कि उनकी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार इस मुद्दे पर चुप हैं। हम जानते हैं कि वह हमेशा आरक्षण विरोधी रहे हैं।’’