नई दिल्ली, राज्यसभा के 60 से ज्यादा सांसदों ने सदन के सभापति को हैदराबाद हाई कोर्ट के जज सीवी नागार्जुन रेड्डी के खिलाफ महाभियोग का नोटिस दिया है। जज पर अपने दलित सहयोगी के साथ दुर्व्यवहार और अपमानजनक भाषा इस्तेमाल करने का आरोप लगाया गया है। सूत्रों के मुताबिक, राज्यसभा के सभापति इस मामले पर अगले कुछ दिनों में विचार कर सकते हैं। बता दें कि इससे पहले कैंपेन फॉर जुडीशियल एकाउंटेबिलिटी एंड रिफॉर्म्स (सीजेएआर) ने भी भारत के प्रधान न्यायाधीश को पत्र लिखकर इस मामले में हाई कोर्ट जज के खिलाफ विभागीय जांच कराने की मांग की थी।