दलित शोधार्थी रोहित वेमुला की मौत को लेकर दूसरे दलों के साथ साथ भाजपा मे भी विरोध तेज हो गए हैं। दलित छात्र रोहित वेमुला की आत्महत्या के मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य संजय पासवान ने गंभीर चेतावनी जारी की है। उन्होंने अपनी पार्टी का नाम लिए बिना, जैसे पार्टी को कटघरे में खड़ा कर दिया है.संजय पासवान ने ट्वीट किया, “सत्ता की राजनीति के भागीदारों को रोहित वेमुला प्रकरण को गंभीरता से लेना चाहिए या फिर विरोध, बदला, विद्रोह और प्रतिक्रियाओं के लिए तैयार रहना चाहिए.”
रोहित वेमुला की मौत को लेकर ही कवि अशोक वाजपेयी ने हैदराबाद यूनिवर्सिटी से उन्हें दी गई डीलिट की डिग्री लौटाने का फ़ैसला किया है.
जहाँ हैदराबाद, दिल्ली और मुंबई में छात्र ज़ोरशोर से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, वहीं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, कांग्रेस के नेता दिग्विजय सिंह और कई अन्य नेताओं ने इस घटना की सख़्त शब्दों में निंदा की है.
केजरीवाल ने दलित छात्र की आत्महत्या के मामले को ‘लोकतंत्र, सामाजिक न्याय और समानता की हत्या’ करार दिया.