दिनेश त्रिवेदी का राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने का एलान

नयी दिल्ली, तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री दिनेश त्रिवेदी ने आज राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।

श्री त्रिवेदी ने शुक्रवार को राज्यसभा में वर्ष 2021-22 के आम बजट पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए कहा कि मेरे गृह राज्य पश्चिम बंगाल में हिंसा हो रही है और हम कुछ कह नहीं पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें घुटन महसूस हो रही है और वह कुछ बोल नहीं पा रहे हैं इसलिए वह राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे रहे हैं।

उन्होंने कहा कि बंगाल में जिस प्रकार से हिंसा हो रही है उन्हें यहां बैठे-बैठे बहुत अजीब लग रहा है। उन्होंने कहा ,“ मेरी आत्मा की आवाज कह रही है कि यहां बैठे-बैठे अगर आप चुप रहो और कुछ नहीं कहो, उससे अच्छा है आप यहां से त्यागपत्र दो। मैं घोषणा करता हूं कि मैं राज्यसभा से इस्तीफा दे रहा हूं। ” श्री त्रिवेदी का राज्यसभा के सदस्य के रूप में कार्यकाल 2020 में शुरू हुआ था।

Related Articles

Back to top button