पुणे, राकांपा के वरिष्ठ नेता अजीत पवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फकीर संबंधी टिप्पणी को लेकर उन पर निशाना साधा है तथा कहा है कि कोई अपने को कैसे त्यागी कह सकता है अगर वह दिन में तीन बार कपड़े बदलता हो और लाखों रूपए के सूट पहनता हो। पवार ने यहां राकांपा कार्यकताओं को संबोधित करते हुए कहा, वह अपने को फकीर कहते हैं। लेकिन किस प्रकार एक आदमी को फकीर कहा जा सकता है जो एक दिन में तीन बार कपड़े बदलता हो और लाखों रूपए के सूट पहनता हो।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को मुरादाबाद में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था, ..मैं एक फकीर हूं…झोला लेकर चले जाएंगे। नोटबंदी के कारण बैंकों और एटीएम के बाहर लंबी कतारों का जिक्र करते हुए पवार ने कहा कि 2014 में सत्ता में आने के पहले भाजपा ने अच्छे दिन का वादा किया था जो अभी तक नहीं आए हैं। पवार ने नोटबंदी के पक्ष में राज्यसभा सदस्य संजय ककाडे द्वारा आयोजित मार्च पर भी निशाना साधा और कहा कि जो लोग कदम का विरोध कर रहे हैं, उन्हें मार्च निकालने की अनुमति नहीं मिलती जबकि अन्य को मिल जाती है।