नयी दिल्ली, कांग्रेस की रंजीत रंजन ने गुरुवार को राज्यसभा में दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान(एम्स)में साइबर हमले का मुद्दा उठाया और सरकार से इस पर गंभीर होने की मांग की।
श्रीमती रंजन ने सदन में ‘सभापति की अनुमति से उठाए जाने वाले मुद्दे’ के दौरान कहा कि पिछले दिनों दिल्ली के एम्स पर साईबर हमला हुआ है। एम्स में लगभग पांच करोड मरीजों का डाटा मौजूद है। इसमें प्रधानमंत्री सहित सभी अति महत्वपूर्ण व्यक्तियों के स्वास्थ्य की जानकारी है।
उन्होंने कहा कि साइबर हमले का पता लगाया जाना चाहिए और हैकरों के मकसद की छानबीन की जानी चाहिए। यह कोई बहुत ही गंभीर साजिश हो सकती है। स्वास्थ्य के डाटा से बैंक के डाटा तक पहुंचा जा सकता है, जिससे करोड़ों लोगों को हानि पहुंचाई जा सकती है। उन्होंने आशंका जताई थी यह देश के खिलाफ कोई गंभीर साजिश है जिस पर सरकार को सतर्क हो जाना चाहिए।