नई दिल्ली/बेंगलुरु, नोटबंदी के बाद कालाधन को लेकर देशभर में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट, एन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ईडी) और सीबीआई के छापे और धरपकड़ जारी है। आज भी कालाधन रखने वालों पर गाज गिरी। कर्नाटक में सुबह दो जगह नए नोट बरामद किए गए। वहीं, राष्ट्रीय राधानी दिल्ली में करोड़ों रुपए के पुराने नोट जब्त किए गए।
आयकर विभाग ने आज छापा मार कर कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से 2.25 करोड़ रुपये के नए नोट जब्त किए हैं। गोवा के पणजी में भी 68 लाख के नए नोट बरामद किए गए हैं। गौरतलब है कि कालेधन को सफेद करने के सबसे ज्यादा मामले कर्नाटक में ही सामने आए हैं। मंगलवार को भी कर्नाटक में प्रवर्तन निदेशालय ने 93 लाख रुपये के नए नोट जब्त किए थे। आज फिर यहां से 2.25 करोड़ रुपए के नए नोट जब्त किए गए हैं। इसके पहले बुधवार सुबह ही दिल्ली की एक होटल से 3.25 करोड़ रुपये के पुराने नोट जब्त किए गए। इनकम टैक्स विभाग और पुलिस ने करोलबाग में एक होटल पर छापा मारकर 3.25 करोड़ के पुराने नोट बरामद किए। पुलिस को शक है यह नोट मुंबई से हवाला के जरिए लाए गए हैं। फिलहाल, जांच जारी है। आयकर विभाग मुंबई के उस हवाला व्यापारी के बारे में पता कर रही है।