कोलकाता, फीफा अंडर 17 विश्व कप मैचों की स्थानीय आयोजन समिति के टूर्नामेंट निदेशक जेवियर सेप्पी ने इन खबरों को खारिज किया कि दिल्ली में होने वाले मैचों को अन्यत्र स्थानांतरित किया जायेगा। ऐसी खबरें थी कि दीवाली के बाद वायु प्रदूषण के कारण दिल्ली से मैचों की मेजबानी छीनी जा सकती है।
पिछले साल इसी वजह से रणजी ट्राफी क्रिकेट के दो मैच अन्यत्र आयोजित करने पड़े थे। सेप्पी ने कहा, मैं साफ तौर पर कहना चाहता हूं कि दिल्ली में मैच होंगे। दिल्ली में मैच नहीं होने का सवाल ही नहीं उठता। दीवाली के बाद दिल्ली में मैचों के आयोजन पर प्रदूषण का कितना असर होता है, यह देखना होगा लेकिन अभी हम यह देखेंगे कि दीवाली के बाद इससे बचने के क्या उपाय करने हैं।