जम्मू , जम्मू के दलितों ने समुदाय पर अत्याचार बंद करने तथा प्रोन्नति में आरक्षण जैसी मांगों को लेकर दिल्ली के रामलीला मैदान में नवंबर में आयोजित राष्ट्रीय रैली को सफल बनाने की रणनीति तैयार करने वास्ते 25 सितंबर को सम्मेलन करने का फैसला किया है ।
आल इंडिया कांफडेरशन आफ एस सी , एस टी , ओबीसी आर्गेनाइजेशन की जम्मू कश्मीर इकाई ने आज यहां आयोजित बैठक में यह फैसला किया । संगठन के अध्यक्ष आर के कालसोत्रा ने बताया कि 25 सितंबर को गुज्जर देश चैरिटेबल ट्रस्ट बाईपास रोड नरवाल मे सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा । संगठन के पदाधिकारियों को अपने -अपने इलाकों में समुदाय के लोगों को प्रमुख मुद्दों के बारे में जागरूक करने की जिम्मेदारी सौंपी गयी । उल्लेखनीय है कि निजी क्षेत्र में आरक्षण ठेका प्रथा और आउटसोर्सिंग समाप्त करने जैसी मांगों को लेकर दिल्ली में 28 नवंबर को दलितों की राष्ट्रीय रैली आयोजित की गयी है ।