Breaking News

दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव में एबीवीपी के अमित तंवर से निखिल यादव हारे

ABVP Candidates for the forthcoming DUSU elections at the manifesto release during a presser in the capital New Delhi on monday. Express Photo by Tashi Tobgyal New Delhi 050916
ABVP Candidates for the forthcoming DUSU elections at the manifesto release during a presser in the capital New Delhi on monday. Express Photo by Tashi Tobgyal New Delhi 050916

नई दिल्ली,दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव में एबीवीपी के अमित तंवर से निखिल यादव अधयक्ष पद का चुनाव हार गये हैं। छात्रसंघ चुनाव में एबीवीपी ने तीन सीटों और एनएसयूआई ने एक सीट पर जीत दर्ज की है। एबीवीपी के अमित तंवर अध्यक्ष, प्रियंका उपाध्यक्ष और अंकित सिंह सांगवान सचिव बने हैं। एनएसयूआई के मोहित संयुक्त सचिव का चुनाव जीतने में सफल रहे। मोहित गरीड ने एबीवीपी के विशाल यादव को करीब 2500 वोटों से हराया। चुनाव में 36 फीसदी मतदान हुआ। लगातार दो साल से एबीवीपी चारों सीटों पर जीत दर्ज करती रही है।

अध्यक्ष अमित तंवर को कुल 16537 वोट मिले। उन्होंने 11857 वोट पाने वाले निखिल यादव को हराया है। वहीं उपाध्यक्ष प्रियंका को 15592 वोट मिले हैं, उन्होंन एनएसयूआई के अर्जुन को हराया, जिन्हें 13137 वोट मिले। एबीवीपी के ही अमित सिंह सांगवान सचिव पद पर 15518 वोट पाकर विजयी रहे। उन्होंने एनएसयूआई की विनीता ढाका हराया, जिन्हें 13833 वोट मिले।

दिल्ली विश्वविद्यालय चुनाव में इस वर्ष एबीवीपी ने कुल 18 कॉलेजों में अपना पेंनल चुनाव मैदान में उतारा। इसमें से करीब 11 कॉलेजो में किसी न सीट पर संगठन के प्रत्याशियों ने जीत हासिल की। इसमें नार्थ कैंपस स्थित खालसा और भगनी निवेदिता कॉलेज में पूरा पैनल विजय हुआ।  एनएसयूआई ने 44 में से 33 कॉलेजों में बेहतरीन प्रदर्शन किया। पांच कॉलेजों में एनएसआई का पैनल पूरी तरह से जीता। जबकि दो कॉलेजों में बिना एनएसयूआई ने निरविरोध चुनाव जीत लिया। जेएनयू  में भी वोटों की गिनती चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *