नयी दिल्ली, दिल्ली विश्वविद्यालय के एक पैनल ने दिव्यांगता अध्ययन और साहित्यिक प्रतिनिधियों सहित नौ नये पाठ्यक्रमों को मंजूरी प्रदान की है।
अकादमिक परिषद के सदस्य प्रोफेसर हंसराज सुमन ने बताया कि अकादमिक मामलों की एक स्थायी समिति ने दिव्यांगता अध्ययन और साहित्यिक प्रतिनिधियों पर पाठ्यक्रमों को मंजूरी दी जो विश्वविद्यालय के अंग्रेजी संकाय के मास्टर पाठ्यक्रम का एक हिस्सा होगी। समिति ने एम.ए. पाठ्यक्रमों के लिए विकल्प आधारित क्रेडिट सिस्टम को भी मंजूरी प्रदान की है।