Breaking News

दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई हिस्सांे मंे भूकंप के तगड़े झटके

पंजाब – हरियाणा और चंडीगढ़ सहित उत्तर भारत के कुछ हिस्सांे मंे आज अपराह्न भूकंप के तेज झटके महसूस किये गये। पाकिस्तान के कुछ हिस्सांे मंे भी भूकंप के कारण अफरातफरी मच गई। भारत मे भूकंप की तीव्रता सात दशमलव सात थी जबकि पाकिस्तान मे आठ दशमलव एक थी। मौसम विभाग के अनुसार भूकंप का केन्द्र अफगानिस्तान के हिन्दुकुश पर्वतीय क्षेत्र मंे स्थित था।
दोपहर करीब दो बजकर 40 मिनट पर आए भूकंप के झटके काफी देर तक महसूस किए गए । दहशत मंे लोग कार्यालयांे और घरांे से बाहर निकल आए। राजध्ाानी मंे मेट्रो की सेवा कुछ देर के लिए रोक दी गई।श्रीनगर,शिमला ,चंडीगढ़ तथा जयपुर मंे भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। बिहार के कुछ हिस्सांे मंे भी झटके आए। भूकंप के कारण श्रीनगर मंे टेलीफान सेवा बाध्ाित हो गई। जयपुर से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान मंे अपराह्न दो बजकर 45 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किये गये। भूकंप की वजह से लोग दहशत मंे अपने घरांे से बाहर निकल आये।भूकंप से होने वाले नुकसान की फिलहाल कोई खबर नहीं है।