लखनऊ, रेलवे ने दीपावली पर लोगों की भारी भीड़ को देखते हुए पूजा स्पेशल ट्रेन चलाई है। यह ट्रेन पटना से इंदौर और इंदौर से पटना के बीच लखनऊ होते हुए हर रविवार को चलेगी। वहीं दूसरी ट्रेन कटिहार से लखनऊ और लखनऊ से कटिहार के बीच 21 अक्टूबर से 11 नवंबर के बीच चलायी जायेगी।
एक वरिष्ठ रेल आधिकारी ने बुधवार को बताया कि दीपावली के त्योहार पर लोगों की भारी भीड़ के चलते इंदौर से पटना और पटना से इंदौर के बीच पूजा स्पेशल ट्रेन शुरू की गई है। यह हर रविवार को चलेगी। ये ट्रेन लखनऊ स्टेशन पर रात ढाई बजे पहुंचेगी। यहां आधा घंटा रुकने के बाद यहां से तीन बजे पटना के लिए रवाना होगी। वहीं, 09306 पटना से इंदौर जाने वाली स्पेशल ट्रेन लखनऊ स्टेशन पर साढ़े तीन बजे पहुंचेगी। जबकि, यहां से ये 3.40 बजकर चालीस मिनट पर रवाना होगी। उन्होंने बताया कि इंदौर से पटना के बीच में चलने वाली पूजा स्पेशल ट्रेन को 13 नवंबर तक चलाया जाएगा। जबकि, पटना से इंदौर के बीच चलने वाली पटना-इंदौर ट्रेन 14 नवंबर तक चलेगी। इस ट्रेन में सेकेंड एसी का एक कोच जबकि थर्ड एसी के दो और स्लीपर के छह कोच के साथ जनरल के छह कोच होंगे। डीसीएम शिवेन्द्र शुक्ला ने बताया कि लखनऊ से कटिहार के बीच चलने वाली पूजा स्पेशल ट्रेन 04202 को 21 अक्टूबर से 11 नवंबर के बीच चलाया जाएगा। इसे सोमवार और शुक्रवार को रात 10.30 बजे चलाया जाएगा। जो बाराबंकी, गोण्डा, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया सीवान, छपरा, हाजीपुर, बेगूसराय होते तए अगले दिन 4.30 बजे कटिहार पहुंचेगी। वहीं, वापसी में ट्रेन 04201 कटिहार-लखनऊ को प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को कटिहार से शाम छह बजे चलाया जाएगा जो अगले दिन दोपहर 12 बजे लखनऊ पहुंचेगी। इस ट्रेन में थर्ड एसी के 12 कोच होंगे जबकि पूरी ट्रेन में 14 कोच होंगे।