दीपिका के कमेंट को करीना ने लिया पर्सनली, सम्बंधों मे खटास

karina and dipikaनई दिल्ली, अपनी सगाई, शादी की बातो से परेशान दीपिका पादुकोण ने कुछ ऐसा कह दिया की करीना को बुरा लग गया। हाल में मिडिया के सामने सगाई और शादी की अटकलों पर दीपिका पादुकोण ने सफाई देते हुए कहा था, ‘ना ही मेरी सगाई हुई है, ना ही मैं शादी करने जा रही हूं और ना ही मैं प्रेग्नेंट हूं।’ बस दीपिका का ये कहना करीना कपूर को अच्छा नही लगा क्योंकि इन दिनों वह प्रेग्नेंट हैं और चर्चा है कि दीपिका के इस कमेंट को करीना ने बहुत ही पर्सनली ले लिया है। अब भले ही आपकी नजर में दीपिका इनोसेंट हों, मगर करीना को लगता है कि दीपिका ने उन पर निशाना साधा है।  दीपिका के लिए सगाई और शादी की अटकलों को खारिज करने का मतलब समझ आता है जिनकी चर्चा हो रही है, मगर करीना को यह समझ नहीं आया कि उन्होंने ‘प्रेग्नेंट’ होने पर क्यों सफाई दी क्योंकि किसी ने भी नहीं कहा कि वो मां बनने वाली हैं। हो सकता है करीना अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर सेंसेटिव हैं। कुछ दिनों पहले ही अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर चल रही चर्चाओं पर वो झुल्ला पड़ी थीं। कहा जा रहा था कि उनकी फिल्मों का, उनके करियर का क्या होगा, अब करीना क्या करेंगी, ऐसे तमाम तरह के सवाल उठाए जा रहे थे। इससे करीना बेहद परेशान हो चुकी थीं और एक मौके पर जब उनसे इस तरह के सवाल पूछ लिए गए तो उन्होंने गुस्से में जवाब देते हुए कह दिया, ‘मैं प्रेग्नेंट हूं, मरी नहीं।’ करीना ने यह भी पूरा यकीन दिलाते हुए कहा था कि वो आगे भी ऐसे ही फिल्मों में काम करती रहेंगी। साथ ही मीडिया से अनुरोध किया था कि उनकी प्रेग्नेंसी को राष्ट्रीय आपदा ना बनाए। आपको बता दें कि करीना दिसंबर में बच्चे को जन्म देने वाली हैं, मगर अभी इसी स्थिति में अपने वर्क कमिटमेंट्स पूरे करने में लगी हैं। इन दिनों एक एड की शूटिंग कर रही हैं और इसके बाद वो फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ के लिए काम शुरू कर देंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com