मुंबई, विश्व बाघ दिवस के अवसर पर अभिनेत्री दीया मिर्जा ने बाघ और प्रकृति संरक्षण पर एक फिल्म प्रदर्शित करने जा रही हैं। दीया मिर्जा ने बाघ और प्रकृति संरक्षण पर बनी इस फिल्म का निर्देशन किया है। यह उनका पहला निर्देशन है। फिल्म का उद्देश्य विभिन्न आयु समूह के बच्चों की आवाजों के जरिए बाघ और प्रकृति संरक्षाण को लेकर एक महत्वपूर्ण संदेश देना है। दीया ने कहा कि यह फिल्म उनके जीवन के सबसे खूबसूरत अनुभवों में से एक है। इस पहल में अपने भविष्य की पीढ़ी को शामिल करना बहुत खुशी देने वाला है। फिल्म की पटकथा कारा तेजपाल और साहिल संघा ने लिखी है। और बॉर्न फ्री इंटरटेनमेंट ने इसका निर्माण किया है।