Breaking News

देश की अमृत पीढी का प्रतिनिधित्व करते हैं एनसीसी कैडेट : PM मोदी

नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने युवाओं विशेष रूप से राष्ट्रीय कैडेट कोर के कैडेट्स को देश की अमृत पीढ़ी का प्रतिनिधि करार देते हुए उनसे अवसरों का लाभ उठाने और देश को नयी ऊंचाई पर पहुंचाने का संकल्प लेने का आह्वान किया है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को यहां गणतंत्र दिवस में हिस्सा लेने वाले एनसीसी कैडेटों की रैली को संबोधित करते हुए कहा,“ कैडेट्स, भारत की युवा पीढ़ी के रूप में देश की अमृत पीढ़ी का प्रतिनिधित्व करते हैं। ये अमृत पीढ़ी आने वाले 25 वर्षों में देश को एक नई ऊंचाई पर ले जाएगी, भारत को आत्मनिर्भर व विकसित बनाएगी। जिस देश के युवा उत्साह और जोश से भरे हुए हों, उस देश की प्राथमिकता सदैव युवा ही होंगे। आज का भारत भी अपने सभी युवा साथियों को वो प्लेटफॉर्म देने का प्रयास कर रहा है जो आपके सपने को पूरा कर सके।”

प्रधानमंत्री ने युवाओं से कहा कि पूरी दुनिया में बस एक ही चर्चा है कि भारत का समय आ गया है इसलिए वह युवाओं का आह्वान करते हैं कि वह इन अवसरों का भरपूर लाभ उठायें। उन्होंने कहा,“ एक भी मौका खोना नहीं है, बस मां भारती को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का संकल्प लेकर चलते ही रहना है, बढ़ते ही रहना है, नई-नई सिद्धियों को प्राप्त करते ही जाना है, विजयश्री का संकल्प लेकर चलते ही जाना है।”

उन्होंने कहा कि सरकार भी युवाओं को ध्यान में रखकर योजना बना रही है और उन्हें देश के निर्माण में योगदान के अवसर दे रही है। उन्होंने कहा,“भारत की डिजिटल क्रांति हो, भारत की स्टार्ट-अप क्रांति हो, इनोवेशन क्रांति हो, इन सबका सबसे बड़ा लाभ युवाओं को ही तो हो रहा है। आज भारत जिस तरह अपने डिफेंस सेक्टर में लगातार रिफॉर्म्स कर रहा है, उसका लाभ भी देश के युवाओं को हो रहा है।”

अंतरिक्ष के क्षेत्र में युवाओं के योगदान की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि कुछ ही समय में युवा प्रतिभाओं के बल पर अंतरिक्ष के क्षेत्र में देश का दबदबा बढा है। उन्होंने कहा,“जब हम युवाओं पर भरोसा करते हैं तब क्या परिणाम आता है इसका उत्तम उदाहरण हमारा स्पेस सेक्टर है। देश ने स्पेस सेक्टर का द्वारा युवा टैलेंट के लिए खोल दिया और देखते ही देखते पहला प्राइवेट सैटेलाइट लांच किया गया।”

पुलिस बलों और सशस्त्र बलों में महिलाओं की बढती भागीदारी का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले आठ वर्षों में यह दोगुना हो गयी है। उन्होंने कहा कि सशस्त्र सेनाओं के तीनों अंगों में बेटियां महत्वपूर्ण मोर्चों पर जिम्मेदारी संभाल रही हैं। उन्होंंने कहा,“ बीते एक दशक के दौरान एनसीसी में बेटियों की भागीदारी लगातार बढ़ रही है।

मैं देख रहा था यहां जो परेड हुई उसका नेतृत्व भी बेटी ने किया।”

प्रधानमंत्री ने एनसीसी कैडेटों की सराहना करते हुए कहा,“आजादी के 75 वर्ष के इस पड़ाव में एनसीसी भी अपनी 75वीं वर्षगांठ मना रहा है। जिन लोगों ने एनसीसी का प्रतिनिधित्व किया है और इसका हिस्सा रहे हैं, मैं राष्ट्र निर्माण में उनकी सराहना करता हूं।”

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com