पटना, देश में नोटबंदी के डेढ़ माह पूरे होने के बाद भी आम लोगों की परेशानियां कम नहीं होने से नाराज राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ट्वीट के जरिए एक बार फिर हमला बोला है।
लालू यादव ने माइक्रो ब्लांगिंग साइट ट्वीटर पर लिखा, देश क्या दिन देख रहा है? आदमी अपनी मेहनत का जमा, अपना ही पैसा, अपने ही खाते से नहीं निकाल सकता? तानाशाही की कोई और परिभाषा है क्या? निःशब्द हूँ? राजद सुप्रीमों ने हालांकि अपने ट्वीट में इस बार सीधे तौर पर प्रधानमंत्री का नाम नहीं लिया है। एक अन्य ट्वीट कर श्री यादव ने कहा, नोटबंदी की आड़ में गरीबों के घर डाका डाल, उन्हें बंधक बना अमीरो की तिजोरी भरी जा रही है। गरीब लाइन में है,अमीर उनके जमाधन से पार्टी कर रहा है। उल्लेखनीय है कि आठ नवम्बर को नोटबंदी की घोषणा किये जाने के बाद से ही लालू यादव, प्रधानमंत्री मोदी पर लगातार वार करते आ रहे हैं और ये सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा।