नयी दिल्ली, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना सक्रिय मामलों में कमी आयी है। इस दौरान नये मामलों के मुकाबले ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अधिक रही और कोरोना को मात देने वाले दर बढ़कर 98.40 फीसदी रही।
गौरतलब है कि गुरुवार को देश में 57 लाख 44 हजार 652 कोविड टीके लगाये गये और इसके साथ ही कुल टीकाकरण एक अरब 40 करोड़ 31 लाख 63 हजार 063 हो गयी है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना के नए स्वरूप ओमिक्रॉन के कुल 358 मामले दर्ज हुये हैं। बता दें कि पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना के 6,650 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,47,72,626 हो गई है। इस दौरान 7,051 मरीजों के स्वस्थ होने के साथ इस महामारी से निजात पाने वालों की संख्या बढ़कर 3,42,15,977 हो गयी है। इस अवधि में सक्रिय मामले 775 घटकर 77,516 रह गए हैं तथा 374 मरीजों की मौत होने से इस वायरस के संक्रमण से जान गंवाने वालों का आंकड़ा बढ़कर 4,79,133 हो गया है।
देश में रिकवरी दर 98.40 फीसदी, सक्रिय मामलों की दर 0.22 फीसदी और मृत्यु दर 1.38 फीसदी हो गई है।
वर्तमान में देश में सबसे ज्यादा सक्रिय मामले केरल में हैं। यहां पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले 1236 घटकर 27283 रह गए हैं। राज्य में 3427 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 5155142 हो गयी है। इसी अवधि में 323 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 45,861 हो गया है। पिछले 24 घंटों में केरल में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या सबसे अधिक है।
महाराष्ट्र में इस अविधि में सबसे अधिक 547 सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 11,578 हो गयी है, जबकि 17 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 141392 हो गया है। वहीं 615 और मरीजों के कोरोना मुक्त होने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 6500375 हो गयी है।
राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले 60 बढ़कर 684 तक पहुंच गए हैं और स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 1416846 तक पहुंच गयी है। इस दौरान इस जानलेवा वायरस से एक व्यक्ति की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 25,103 हो गया है।
दक्षिण भारत के तमिलनाडु में सक्रिय मामले 940 घटकर 6,889 रह गये हैं तथा आठ और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 36,707 हो गया है। राज्य में अभी तक 2698628 मरीज संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।
कर्नाटक में सक्रिय मामले 7146 हैं। राज्य में दो और मरीजों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 38,301 हो गया है। वहीं अब तक 2958117 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामले 32 घटकर 1,326 रह गए हैं। राज्य में इस जानलेवा वायरस को मात देने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 2060400 हो गयी है, जबकि तीन और मरीज की मौत हाेने से मृतकों की संख्या बढ़कर 14486 तक हो गई है।
तेलंगाना में सक्रिय मामले 14 घटकर 3,596 रह गए हैं जबकि इस दौरान एक व्यक्ति की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 4,018 हो गया है। वहीं 672637 लोग इस महामारी से निजात पा चुके हैं।
पश्चिम बंगाल में कोरोना के सक्रिय मामले नौ घटकर 7,433 रह गए हैं। राज्य में इस महामारी से छह और लोगों की मौत होने के बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 19702 हो गया है, जबकि राज्य में अभी तक 1601845 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
पूर्वाेत्तर राज्य मिजोरम में पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले 134 घटकर 1713 रह गए हैं और कोरोनामुक्त होने वालों की कुल संख्या 138006 हो गई है जबकि मृतकों का आंकड़ा 535 पर स्थिर है।
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान नौ कोरोना सक्रिय मामले बढ़े हैं और इसी के साथ इन मामलों की संख्या 302 तक पहुंच चुकी है। वहीं कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 993619 हो गयी है तथा मृतकों की संख्या 13596 है।
पंजाब में कोरोना के सक्रिय मामले नौ बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 314 हो गयी हैं और संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 587142 हो गयी है, वहीं मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 16636 हो गया है।
गुजरात में सक्रिय मामले 668 हैं तथा अब तक 818129 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और मृतकाें का आंकड़ा 10108 हो गया है। बिहार में चार सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 83 रह गयी है। राज्य में अब तक 714228 लोग कोरोना से मुक्त हो चुके हैं। वहीं इस अवधि में एक भी मरीज की मौत न होने से मृतकों का आंकड़ा 12,094 पर बरकरार है।