नयी दिल्ली, देश में कोरोना महामारी पर नियंत्रण के उपायों के तहत कोविड-19 के टीकाकरण का आंकड़ा 47 करोड़ से अधिक हो गया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि रविवार सुबह आठ बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक अब तक 55 लाख 71 हजार 565 सत्रों में कोविड-19 वैक्सीन के 47 करोड़ 02 लाख 98 हजार 596 डोज लाभार्थियों को दिये जा चुके हैं। पिछले 24 घंटों में वैक्सीन के 60 लाख 15 हजार 842 डोज दिये गये हैं।
बयान में कहा गया है कि टीकाकरण अभियान के हिस्से के रूप में केंद्र सरकार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को मुफ्त में कोविड के टीके उपलब्ध करा रही है।