देश में बढ़ती असहनशीलता पर अभिनेता आमिर खान ने बड़ा बयान दिया है. आमिर ने कहा कि मुझे लगता है देश में पिछले छह से आठ महीनों में निराशा की भावना बढ़ी है. आमिर ने कहा कि पहली बार मेरी पत्नी किरन को अपने बच्चों को लेकर डर लग रहा है.आमिर के मुताबिक उनकी पत्नी किरन राव ने देश छोड़कर जाने की बात कही है. आमिर ने कहा यह मेरे लिए बहुत बड़ा बयान था. आमिर ने यह बात पत्रकारिता के क्षेत्र में दिए जाने वाले रामनाथ गोयनका अवॉर्ड समारोह के दौरान कही. उस कार्यक्रम में देश के वित्त मंत्री अरुण जेटली भी मौजूद थे.
आमिर ने कहा कि मैं हर तरह के अहिंसात्मक विरोध का समर्थन करता हूं. अगर आप हिंसात्मक नहीं है तो आपको विरोध करने का अधिकार है. आतंक को धर्म से जोड़ने के मुद्दे पर आमिर खान ने कहा कि जब आप कोई हिंसक घटना देखते हैं तो आपको उसे करने वाले को सिर्फ आतंकी कहना चाहिए. उसके साथ किसी भी धर्म का टैग नहीं लगाना चाहिए. देश के माहौल पर साहित्यकारों, फिल्मकारों और वैज्ञानिकों के सम्मान वापसी के मुद्दे पर बोलते हुए आमिर खान ने कहा, “देश में असुरक्षा का माहौल तो है और सम्मान वापसी अपनी बात को बताने का भी एक जरिया है.”