Breaking News

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से एक मरीज की मौत

नयी दिल्ली,  देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 महामारी से एक मरीज की मौत हुयी है, जिससे मृतकों की संख्या 5,30,699 तक पहुंच गयी है और मृत्युदर 1.19 फीसदी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि सुबह सात बजे तक 220.09 करोड़ से अधिक टीके दिये जा चुके हैं।

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के सक्रिय मामलों में वृद्धि हुई है, जिससे अब इनकी संख्या बढ़कर 3,609 हो गयी है और सक्रिय मामलों की दर 0.1 प्रतिशत है। इसी अवधि में कोरोना संक्रमण से 185 लोग मुक्त हुए हैं, जिससे इस महामारी से अब तक निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,41,43,850 हो गयी है और देश में स्वस्थ होने की दर 98.80 प्रतिशत है।

पिछले 24 घंटे में 11 राज्यों और दो केन्द्र शासित प्रदेश में कोरोना के नए मामले सामने आए हैं और अन्य राज्यों एवं केन्द्रशासित प्रदेशों में इनकी संख्या में कमी आयी है।

केरल में तीन सक्रिय मामले बढ़ने पर, यहां सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 1,392 हो गयी है। कोरोना महामारी से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 67,55,360 हो गई है और मृतकों की संख्या 71,552 स्थिर है।

कर्नाटक में कोरोना संक्रमण के 32 सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 1,307 हो गयी है। इससे निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 40,30,335 तक पहुंच गयी है और मृतकों का आंकड़ा 40,307 पर बरकरार है।

महाराष्ट्र में चार सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 168 हो गयी है। इस दौरान 36 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 79,88,030 तक पहुंच गयी है। राज्य में एक मरीजों की मृत्यु होने से, मृतकों की संख्या 1,48,417 तक पहुंच गयी है।

तमिलनाडु में कोरोना संक्रमण के आठ सक्रिय मामले बढ़े हैं, जिससे अब सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 68 हो गयी है। इस बीमारी से निजात पाने वालों की संख्या 35,56,284 हो गयी है। राज्य में मृतकों की संख्या 38,049 है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com