Breaking News

देश में बीते एक दिन में दो हजार से अधिक सक्रिय मामले घटे

नयी दिल्ली, देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के 2,017 सक्रिय मामले घटे है।

इस बीच देश में शुक्रवार को 68 लाख 48 हजार 417 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये और अब तक एक अरब 59 लाख से अधिक कोविड टीके लग चुके हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 16,326 नये मामलों की पुष्टि की गयी, जिससे संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 41 लाख 59 हजार 562 हो गया है। इसी दौरान 17,677 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद कोरोना मुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर तीन करोड़ 35 लाख 32 हजार 126 हो गयी है। सक्रिय मामले 2,017 घटकर एक लाख 73 हजार 728 हो गये हैं। वहीं 666 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4,53,708 हो गया है।

देश में रिकवरी 98.16 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर 0.51 फीसदी है जबकि मृत्यु दर 1.33 फीसदी पर बरकरार है।

सक्रिय मामलों में केरल अभी देश में पहले स्थान पर है। राज्य में पिछले 24 घंटों में 603 सक्रिय मामले घटने से इनकी संख्या अब 81,490 हो गयी है। वहीं 9401 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 4788629 हो गयी है। इसी अवधि में 563 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 27,765 हो गयी है।

महाराष्ट्र में सक्रिय मामले घटकर 27747 रह गये हैं जबकि 40 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 139965 हो गयी है। वहीं कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 1744 बढ़कर 6432138 हो गयी है।