नई दिल्ली, देश में हर मिनट एक सड़क दुर्घटना होती है और हर चार मिनट में एक व्यक्ति की मौत हो जाती है। केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि हर वर्ष होने वाली पांच लाख सड़क दुर्घटनाओं में डेढ़ लाख लोगों की मृत्यु हो जाती है। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस वर्ष सड़क दुर्घटनाएं 4.6 प्रतिशत बढ़ी हैं जबकि उनमेें कमी आनी चाहिए थी। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी संख्या में वाहन चलाने का प्रशिक्षण देने के केन्द्र खोले जाएंगेद्य उन्होंने कहा कि सरकार देशभर मेें शिक्षित परिवहन प्रणाली लाने की योजना बना रही है।