नयी दिल्ली, देशभर में कोरोना मामलों में फिर से वृद्धि दर्ज की गयी है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (कोविड-19) के 21,880 नए मामले दर्ज किए गए जबकि इससे ठीक एक दिन पहले 21,566 मामले दर्ज किये गये थे।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शुक्रवार को यहां बताया कि सुबह सात बजे तक 201.30 करोड़ टीके दिये जा चुके हैं। इसमें पिछले 24 घंटे में दिए 37,06,997 टीके भी शामिल हैं।
मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 संक्रमण के 21,880 नए मामले सामने आने से कुल संक्रमितों की संख्या 4,88,46,065 तक पहुंच गयी है।
देश में कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आने के साथ दैनिक संक्रमण दर 4.42 प्रतिशत हो गयी है और रिकवरी दर 98.46 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में 4,95,359 कोविड परीक्षण किये गये हैं और अब तक कुल 87.16 करोड़ कोविड परीक्षण किए जा चुके हैं।
पिछले 24 घंटों में ओडिशा में कोरोना के सक्रिय मामले कम हुए हैं। राज्य में 634 सक्रिय मामले घटने के साथ इनकी कुल संख्या घट कर 6,120 रह गयी है और इससे निजात पाने वालों की संख्या 12,87,941 तक पहुंच गयी है। इस महामारी से अभी तक राज्य में 9,130 लोगों की जान जा चुकी है।
पश्चिम बंगाल में कोरोना के सबसे ज्यादा 644 सक्रिय मामलों घटने से इनकी संख्या घटकर 27,755 रह गई है। इससे निजात पाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 20,30,436 हो गयी है, जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 21,300 हो गयी है।
राष्ट्रीय राजधानी में सक्रिय मामले 56 बढ़कर 2,209 हो गये हैं। प्रदेश में इस जानलेवा वायरस को 592 और लोगों ने मात दी, जिसके बाद कोरोना से मुक्त होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 19,17,807 तक पहुंच गई। अभी तक इस महामारी से 26,297 लोगों की मौत हो चुकी है।
महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या 117 घटकर 14,519 रह गई है, जबकि 2,400 और लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों का संख्या बढ़कतर 78,64,831 तक पहुंच गयी, जबकि इस दौरान छह और लोगों की जान जाने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,48,045 हो गया है।
कर्नाटक में सक्रिय मामलों की संख्या 167 बढ़कर 8,033 हो गयी गई है, जबकि 1,384 और लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों का आंकड़ा 39,43,444 तक पहुंच गया है। मृतकों का आंकड़ा 40,132 हो गया है।