धुंध के चलते कई ट्रेनें लेट, सात निरस्त

train_1478465264लखनऊ,  उत्तर प्रदेश में भले ही कोहरे का कहर अभी शुरू नहीं हुआ है लेकिन धुंध ने कई ट्रेनों की रफ्तार धीमी कर दी है। रेलवे ने धुंध की वजह से सात पैसेंजर ट्रेनों को निरस्त कर दिया है। इसके अलावा यात्रियों की सुरक्षा के लिए रेलवे ने परिचालन, सिग्नल समेत सभी विभागों को अलर्ट जारी किया है। डीआरएम एके लाहोटी ने बताया की कोहरे से निपटने के लिए अभी से तैयारी शुरू हो गई है। विभागों को सचेत रहने के लिए कहा गया है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए सभी कदम उठाए जा रहे हैं।

धुंध को देखते हुए लोको पायलटों को भी दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर भारत में पड़ रही धुंध ने रेलवे के पहिए पर ब्रेक लगा दिया है। लखनऊ से दिल्ली व जम्मू की ओर आने -जाने वाली 12 से अधिक ट्रेनें धुंध की वजह से लेट चल रही है। बता दें कि सोमवार को पंजाब मेल करीब 22 घंटे देरी से लखनऊ पहुंची। सुबह आठ बजे आने वाली चंडीगढ़ एक्सप्रेस तीन घंटे देरी से लखनऊ पहुंची। सरयू यमुना एक्सप्रेस चार घंटे देरी से लखनऊ आई। इसके अलावा कोटा पटना एक्सप्रेस नौ घंटे, दिल्ली फैजाबाद एक्सप्रेस तीन घंटे, नौचंदी एक्सप्रेस छह घंटे, मुम्बई-गोरखपुर स्पेशल 10 घंटे, हरिद्वार हावड़ा एक्सप्रेस पांच घंटे, यशवंतपुर एक्सप्रेस चार घंटे और राज्यरानी एक्सप्रेस दो घंटे देरी से रवाना हुई।

Related Articles

Back to top button