आज से यहां शुरु हुए आटो एक्सपो में उतारी गई नयी स्विफ्ट की शुरुआती कीमत 4.99 लाख रुपए एक्स शोरुमद्ध दिल्ली रखी गई है। कुल 12 संस्करण में पेश की गई स्विफ्ट के टाप जेडीआईप्लस डीजल माडल की कीमत 8.29 लाख रुपए होगी। कंपनी ने इसे छह रंग में पेश किया है। आटोमैटिक जेडीआई आटोमेटिक वेरियंट का दाम एक्स शोरुम दिल्ली 7.96 लाख रुपए रखा गया है।
मारुति स्विफ्ट की बुकिंग पिछले महीने ही शुरु कर चुकी है और ग्राहकों में इसे लेकर बहुत आकर्षण है। स्विफ्ट को पेट्रोल और डीजल दोनों ईंधन में उपलब्ध कराया गया है। नयी कार में आटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी विकल्प है। पेट्रोल इंजन 1.2 लीटर और डीजल 1.3 लीटर डीआईएस है।
कंपनी ने इसे 2005 में भारतीय बाजार में उतार था और बाजार में आने के बाद इसने पीछे मुडकर नहीं देखा और 17 लाख से अधिक बिक चुकी है। इसके बाद इसे नये रुप में 2011 में उतारा गया। स्विफ्ट के नये डिजाइन में बाहरी लुक को बेहतर बनाने के साथण्साथ आंतरिक साज सज्जा को भी पूरी तरह नया रुप दिया गया है। इसमें टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम एप्पल कार प्ले के साथ मुहैया कराया गया है। बलेनो के प्लेटफार्म पर तैयार नयी स्विफ्ट पहले के मुकाबले वजन में 10 से 15 प्रतिशत हल्की है।