नैरोबी, एथलेटिक्स केन्या 16 जनवरी को एक सेमीनार आयोजित कर अपने खिलाड़ियों और कोचों को नए डोपिंग रोधी नियम के बारे में अवगत कराएगा। इस सेमीनार में कुल 108 खिलाड़ी, कोच और प्रबंधक हिस्सा लेंगे। मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, महासंघ केन्या के शहर इडोरेट में बैठक आयोजित करेगी। केन्या में पिछले दो साल में डोपिंग के 40 मामले सामने आए थे और इसी कारण वह रियो ओलम्पिक में हिस्सा नहीं ले सका था।
विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी केन्या पर कड़ी नजर रखे हुए है। एथलेटिक केन्या के मुखिया जैक तुवेई ने बुधवार को कहा, एक एथलेटिक महासंघ और देश होने के नाते हम विश्व में दाग वाली छवि से नहीं जी सकते। तुवेई ने कहा कि प्रत्येक खिलाड़ी को अगर अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धाओं में हिस्सा लेना होगा तो उन्हें नए केन्या डॉक्टर्स नेटवर्क को अपनाना जरूरी होगा। उन्होंने कहा, भरोसेमंद और योग्य डॉक्टरों को केडीएन से पहचाना जाएगा। उनका काम केन्या के खिलाड़ियों की देखभाल करना होगा।