नामांकन के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने किया रोड शो

कालपेट्टा (केरल),  नामांकन की प्रक्रिया पूरी करने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने क्षेत्र के मतदाताओं का अभिवादन करने के लिए प्रियंका और केरल में कांग्रेस नीत यूडीएफ के वरिष्ठ नेताओं के साथ एक रोड शो भी किया। यहां 23 अप्रैल को मतदान होना है।

कांग्रेस अध्यक्ष ने जिला कलेक्टर के कार्यालय में नामांकन दाखिल करने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी और केरल विधानसभा में विपक्ष के नेता रमेश चेन्नितला सहित राज्य के कई नेताओं के साथ एक खुले वाहन में रोडशो शुरू किया।

सड़क के दोनों ओर लोगों का हुजूम था। सुरक्षा बलों को कार्यकर्ताओं को नियंत्रित करने और उनके वाहन के लिए रास्ता बनाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने हाथ हिलाते हुए वहां मौजूद लोगों का अभिवादन किया।

वाहन के थोड़ा आगे बढ़ते ही राहुल गांधी ने उत्साहित समर्थकों से हाथ भी मिलाया । लोग यहां अपने फोन से फोटो खींचते भी नजर आएं। समर्थकों ने कांग्रेस और उसके सहयोगी दल ‘इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग’ (आईयूएमएल) के झंडे भी फहराए।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com