सिद्धार्थनगर, साधु वेश में आईएसआईएस के आतंकियों के सीमा पार से प्रवेश करने की संभावना के मद्देनजर नेपाल से लगी 550 किलोमीटर लम्बी अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर सतर्कता बढ़ा दी गयी है। आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि नेपाल सीमा से सटे उत्तर प्रदेश के महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर और पीलीभीत जिलों में सुरक्षा बल पैनी नजर रखे हुये हैं।
अंतर्राष्ट्रीय सीमा की निगरानी के लिए तैनात सशस्त्र सीमा बल और पुलिस के जवान सीमा से दोनों तरफ आने जाने वालों की बारीकी से पड़ताल कर रहे है। अंतर्राष्ट्रीय सीमा को जोडने वाले सभी कच्चे और पक्के रास्तों के अलावा नदी और नालों पर भी निगरानी बढ़ा दी गई है। सूत्रों ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय सीमा की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और खोजी कुत्तों की मदद ली जा रही है। उन्होंने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय सीमा की निगरानी के लिए तैनात सभी सुरक्षा एजेंसियों को भी चौकस कर दिया गया है।