नई दिल्ली, कांग्रेस ने नोटबंदी को विफल करार देते हुए आज भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और मंत्रियों पर काले धन को सफेद करने का आरोप लगाया और कहा कि सरकार को सभी मामलों की निष्पक्ष और समयबद्ध ढंग से जांच करनी चाहिए।
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने पार्टी मुख्यालय में नियमित ब्रीफिंग में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नोटबंदी पूरी तरह से विफल हो गई है। इससे न तो काला धन बाहर आया है और न ही भ्रष्टाचार कम होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि नोटबंदी के दौरान भाजपा के नेता और मंत्री करोड़ों रुपयों के साथ पकड़े जा रहे हैं और अपना कालाधन सफेद कर रहे हैं। रमेश ने कहा कि प्रधानमंत्री को उन भाजपा नेताओं के नाम सार्वजनिक करने चाहिए जिनको नोटबंदी के फैसले की जानकारी थी। उन्होंने कहा कि गुजरात के कारोबारी महेश शाह और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह तथा मोदी के संबंधों की जांच की जानी चाहिए। महेश शाह ने आय घोषणा योजना के तहत 13 हजार 860 करोड़ रुपयों का खुलासा किया है। इस धन के असली मालिकों का पता लगाया जाना चाहिए। कांग्रेस नेता ने गुजरात के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुरेश भाई मेहता के बयान का उल्लेख करते हुए आरोप लगाया कि मोदी के गुजरात का मुख्यमंत्री रहते हुए उनके आवास पर महेश शाह का निर्बाध आना जाना था।