लखनऊ,केन्द्र सरकार के नोट बंदी को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आर-पार करने की ठानी है। इस मामले को ठंडा नहीं पड़ने देना चाहते है। प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी, लखनऊ और मेरठ में सरकार के फैसले के खिलाफ रैली का आयोजन किया जा रहा है।
आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता वैभव महेश्वरी ने बताया कि उत्तर प्रदेश में केजरीवाल मेरठ, वाराणसी और लखनऊ में क्रमशः एक, आठ और 18 दिसम्बर को रैलियों को संबोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि रैली के प्रबंधन की जिम्मेंदारी राष्ट्रीय प्रवक्ता आशीष खेतान को सौंपी है। जो उप्र में केजरीवाल की रैली से पहले महौल बनाने का प्रयास करेंगें। उन्होंने बताया कि केजरीवाल फेसबुक लोगों को सीधे संबोधित करेंगे और नकदी संकट पर लोगों को अवगत कराएंगे और प्रधानमंत्री के खिलाफ दस्तावेज भी प्रस्तुत करेंगे। ज्ञात हो कि 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान केजरीवाल वाराणसी से मोदी के खिलाफ खड़े हुए थे और तीन लाख से अधिक वोट से हार गए थे।