लखनऊ, न्यूज 85 डाट इन” की रात्रि 8 बजे की समाचार बुलेटिन मे पेश है आज दिन भर (20.11.2016) की प्रमुख खबरें-
कानपुर ट्रेन हादसा- 115 लोगों की मौत, 300 से ज्यादा लोग जख्मी
कानपुर, कानपुर के पास पुखरायां में सुबह 3.10 बजे बड़ा ट्रेन हादसा हो गया है। हादसे में अब तक 115 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है और 300 से ज्यादा लोग जख्मी बताए जा रहे हैं। पटना-इंदौर एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतर जाने से ये भीषण हादसा हो गया। बचाव का काम लगातार जारी है। मृतकों की संख्या बढ़ने की भी आशंका है।
रेस्क्यू ऑपरेशन में सेना की मदद ली जारही है। एनडीआरएफ की कई टीमें मौके पर मौजूद हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन पर निगरानी के लिए रेलवे और यूपी प्रसाशन के कई बड़े अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं। राहत और बचाव का काम बेहद तेजी से जारी है।
कानपुर ट्रेन हादसा- मुख्यमंत्री अखिलेश ने अस्पतालों को किया एलर्ट, मुआवजे का एेलान
लखनऊ, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कानपुर ट्रेन हादसे पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। अखिलेश यादव ने कानपुर ट्रेन हादसे पर डीजीपी से बातचीत करके राहत कार्य पर नजर रखने के लिए कहा है। साथ ही अखिलेश यादव ने कानपुर और उसके आसपास के सभी अस्पतालों को एलर्ट कर आदेशित कर दिया है कि घायलों के इलाज मे कोई कोताही न बरती जाये। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मुआवजे का भी एलान किया है।
आज सुबह करीब तीन बजे मध्य प्रदेश के इंदौर से बिहार की राजधानी पटना जा रही इंदौर-पटना एक्सप्रेस ट्रेन (19321) कानपुर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। अब तक लोगों की मौत हो गई, जबकि 250 से अधिक घायल हो गए हैं। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि हताहतों की संख्या बढ़ने की आशंका है। जिस जगह हादसा हुआ वहां के आसपास के गांव के लोग भी मदद के लिए आगे आए हैं। अखिलेश यादव ने ट्वीट कर बताया कि डीजीपी से बात कर हादसे में घायल लोगों को ले जा रही एंबुलेंस के लिए ट्रैफिक रूट को साफ करने के लिए कहा गया है। हादसे पर सीएम अखिलेश यादव ने अधिकारियों के साथ बैठक कर किसी भी तरह की लापरवाही ना बरतने के आदेश दिए हैं।
रेल हादसे पर शिवपाल दुखी, मंत्रियों सहित समाजवादी कार्यकर्ताओं को भेजा मदद के लिये
लखनऊ, उत्तर प्रदेश में रविवार को एक बड़ा रेल हादसा सुबह तीन बजे के करीब कानपुर देहात के पुखरायां में हुआ है। इसके बाद समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव भावुक हो गये। उन्होंने राहत कार्य को देखने के लिये अपने पार्टी के तीन मंत्रियों सहित प्रमुख नेताओं को राहत कार्य में जुटने के लिये मौके पर भेजा है। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने कानपुर में हुई इंदौर-पटना एक्सप्रेस रेल दुर्घटना पर कहा कि मुझे बेहद दुख है। केन्द्र की मोदी सरकार रेल दुर्घटनाएं रोकने में पूरी तरह नाकाम रही है। उन्होंने कहा कि कानपुर देहात पुलिस उपमहानिरीक्षक से बातचीत कर के ग्रीन कैरिडोर बनाने को कहा गया है।
रेल हादसे की उच्च स्तरीय जांच कराकर, दोषियों के विरूद्ध करे सख्त कार्रवाई -मायावती
लखनऊ, बहुजन समाजपार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कानपुर देहात के पुखरायां में रविवार को तड़के हुए रेल हादसे को दुःखद और दर्दनाक बताया। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग किया कि हादसे की उच्च स्तरीय जांच कराकर दोषियों के विरूद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई करे। घायलों को तुरंत मुक्त व बेहतरीन इलाज उपलब्ध कराने के साथ ही मृतकों और घायलों के परिवारों को उचित आर्थिक सहायता दी जाए। बसपा प्रमुख ने मृतकों और घायलों के प्रति संवेदना जाहिर करते हुए यहां कहा कि यह काफी बड़ा व अति दर्दनाक रेल हादसा है। हादसे में अभी तक करीब 100 यात्रियों की मृत्यु हो चुकी है और बड़ी संख्या में यात्री गंभीर रूप से घायल हुये हैं। इसलिए केन्द्र सरकार इस हादसे की उच्च स्तरीय जांच कराकर दोषियों के विरूद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई करे, ताकि इस तरह की दुःखद व पीड़ादायक घटना आगे ना हो सके।
रेल हादसे पर कांग्रेस ने कहा – बुलेट ट्रेन का सपना छोड़े मोदी सरकार
नई दिल्ली, कानपुर के पुखराया में इंदौर-पटना रेल हादसे पर अब सियासत शुरू हो चुकी है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजीव शुक्ला ने कहा कि केंद्र सरकार बुलेट ट्रेन चलाने की योजना बना रही है। लेकिन सामान्य रफ्तार पर चलने वाली ट्रेनों को हादसों से नहीं बचा पा रही है। कांग्रेस ने इस मामले में न्यायिक जांच की मांग की है। टीएमसी नेता और पूर्व रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी ने कहा कि रेल हादसा दुर्भाग्यपूर्ण है। रेल हादसे पर उन्होंने कहा कि रेल मंत्रालय ही पटरी से उतर चुका है। रेल मंत्री सुरक्षा के बड़े-बड़े दावे करते हैं। लेकिन हकीकत ये है आम यात्री असुरक्षित हैं। कानपुर से सांसद और वरिष्ठ भाजपा नेता मुरली मनोहर जोशी ने कहा कि रेल मंत्रालय को इस मामले में तेजी से जांच कराने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि ये पता लगाने की जरूरत है कि कहीं ये केंद्र सरकार को बदनाम करने की साजिश तो नहीं है। भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि राजनीतिक दलों को संवेदनशील होकर बयान देने की जरूरत है।
रेल हादसे पर बोले अखिलेश-यह राजनीति करने का मौका नहीं, जान बचाना पहली प्राथमिकता
लखनऊ, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कानपुर के पुखरायां स्टेशन के पास हुई रेल दुर्घटना से बेहद दुखी हैं। उन्होंने कहा है कि यह हादसा राजनीति का विषय नहीं है। इस समय लोगों की जान बचाना पहली प्राथमिकता है। राजधानी में एक कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री ने बताया कि उन्होंने रेल मंत्री सुरेश प्रभु से बात की है। राज्य सरकार रेलवे विभाग से समन्वय बनाकर राहत कार्य में लगी हुयी है। रेल मंत्री का इस्तीफा मांगने के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि यह मौका राजनीति करने का नहीं है। इस समय लोगों की जान बचाना राज्य सरकार की पहली प्राथमिकता है।
उन्होंने रेल दुर्घटना में मारे गये लोगों के आश्रितों को 05-05 लाख, गम्भीर रूप से घायलों के लिए 50-50 हजार तथा मामूली रूप से घायलों के लिए 25-25 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा है कि आवश्यकतानुसार एम्बुलेंस की व्यवस्था की जाए। इसके साथ ही, अस्पतालों में पर्याप्त संख्या में चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।
सीएम अखिलेश ने शुरू की गरीब बच्चों की ड्रेस व पुस्तकों के लिए सहायता योजना
लखनऊ, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि आबादी के लिहाज से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में शिक्षा प्राप्त करने वाले बच्चों की संख्या भी सर्वाधिक है। उन्होंने कहा कि समाजवादी हमेशा गरीब एवं अमीर बच्चों की समान शिक्षा के हिमायती रहे हैं। इसीलिए वर्तमान राज्य सरकार ने भी शिक्षा के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में राज्य सरकार निजी एवं सरकारी विद्यालयों का पाठ्यक्रम समान करने एवं शिक्षकों को बेहतर प्रशिक्षण दिलाकर राजकीय विद्यालयों की गुणवत्ता को और अधिक बेहतर बनाने का प्रयास करेगी, जिससे अमीर एवं गरीब बच्चों को प्रगति का समान अवसर मिल सके।
मुख्यमंत्री आज लोक भवन में विश्व बाल दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों के कल्याण के लिए कई योजनाओं का लोकार्पण करने के बाद अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। शिक्षा के अधिकार कानून के तहत निजी विद्यालयों में पढ़ने वाले गरीब बच्चों को यूनिफाॅर्म एवं पुस्तकों के लिए प्रति छात्र 5,000 रुपए की आर्थिक सहायता देने की योजना की शुरुआत करते हुए मुख्यमंत्री ने 10 बच्चों को प्रतीक के रूप में चेक वितरित किए।
एमएलसी उदयवीर सिंह को छोड़कर सभी बर्खास्त नेताओं की सपा में वापसी
लखनऊ, सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने आज समाजवादी पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित सभी युवा नेताओं की वापसी के संकेत पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव की तरफ से मिल गए है। नेताओं ने मुलायम सिंह से बातचीत की और माफीनामा सौंपा है। इस सिलेसिले में सभी बर्खास्त युवा नेताओं और एमएलसी शनिवार को मुलायम के आवास पहुंच थे। जिसके तहत सभी सदस्यों ने सपा प्रमुख मुलायम सिंह को माफीनामा सौंपा। उसके बाद सभी बर्खास्त युवा नेताओं को माफीनामे का सर्टिफिकेट दिया गया। सपा से जुड़े एक विधान परिषद सदस्य ने बताया कि नेताजी को इस बात का एहसास हो चुका है कि पिछले दिनों सपा के भीतर जो कुछ भी चला उससे पार्टी की काफी फजीहत हुई है और आम लोगों के बीच काफी खराब संदेश गया है। इससे चुनाव की तैयारियां भी प्रभावित हो रही हैं। इन नेताओं की वापसी सपा से निकाले गए एमएलसी संजय लाठर, आनंद भदौरिया, सुनील साजन, यूथ ब्रिगेड के अध्यक्ष मोहम्मद एबाद, युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष ब्रजेश यादव और गौरव दूबे की वापसी हो सकती है। इसके अलावा रामगोपाल यादव के भांजे और एमएलसी अरविंद यादव की भी वापसी हो सकती है। इन नेताओं पर मुलायम सिंह यादव के घर के बाहर नारेबाजी का आरोप था।
विजय माल्या जैसे अपराधियों के 1.25 लाख करोड़ के कर्ज माफ कर रही मोदी सरकार
नई दिल्ली, मोदी सरकार के सत्ता में आए ढाई साल गुजर चुके हैं लेकिन अब तक स्विस बैंक खाताधारकों की सूची क्यों नहीं ला रहे हैं? 500 करोड़ रूपए से अधिक कर्जधारकों के रिण को बट्टे खाते में क्यों डाल दिया गया? ये माल्या जैसे अपराधियों के कर्ज माफ कर रहे हैं और ऐसे लोगों पर 1.25 लाख करोड़ रूपए से अधिक कर्ज है। कालाधन वापस लाने के मुद्दे पर सरकार पर निशाना साधते हुए मल्लिकार्जुन खडगे ने यह विचार व्यक्त किये।
पूर्व कंद्रीय मंत्री ने दावा किया कि भाजपा के कई नेता भी जिस प्रकार से यह कदम उठाया गया है, उसके खिलाफ हैं क्योंकि इसके कारण आम लोग प्रभावित हो रहे हैं। पूरा सदन ऐसा ही मानता है। खडगे ने कहा कि हमारी इस मुद्दे पर फिर से तृणमूल कांग्रेस के संदीप बंदोपाध्याय, माकपा नेताओं और अन्नामुक से बात हुई है। हमने दूसरे दलों से भी इस बारे में चर्चा की है। सभी लोग ऐसा ही चाहते हैं।
केजरीवाल राजनेता से ज्यादा जासूस की भूमिका में नजर आते हैं- भाजपा
नई दिल्ली, नोटबंदी के मुद्दे पर अब जमकर सियासत हो रही है। केंद्र सरकार पर हमला करते हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि मोदी सरकार देश को अराजकता की तरफ ले जा रही है। केजरीवाल के इस आरोप पर कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने करार जवाब दिया।
काले धन के मुद्दे पर केजरीवाल के आरोपों पर रविशंकर प्रसाद ने तंज कसा। उन्होंने कहा कि अब वो राजनेता से ज्यादा जासूस की भूमिका में नजर आते हैं। हमें उनके इस हुनर पर नाज है। केजरीवाल जी से अपील है कि उन्हें जल्द ही अपने स्टाइल में टीवी पर सीआइडी कार्यक्रम शुरू करना चाहिए। काले धन को छिपाने के लिए मंगलयान की मदद ली जा सकती है। उम्मीद है कि केजरीवाल जी मंगल ग्रह का खुद निरीक्षण करेंगे और घोटालों को उजागर करेंगे। केजरीवाल जी ये कह सकते हैं उद्योगपतियों के काले धन का छिपाने के लिए कि मोदी जी ने खुद नील आम्सस्ट्रांग को चांद पर भेजा था। उन्होंने कहा कि केजरीवाल ऐसे शख्स है जो बिना प्रतिक्रिया दिए रह ही नहीं सकते हैं।