Breaking News

न्यूज 85 डाट इन” समाचार बुलेटिन, रात्रि 8 बजे (12.02.2017)

news buletan 85लखनऊ, ”न्यूज 85 डाट इन” की रात्रि 8 बजे की समाचार बुलेटिन मे पेश है आज दिन भर की प्रमुख खबरें- (12.02.2017)

modi pप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने  विजय संकल्पॅ रैली को किया संबोधित

उत्तराखंड,  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उत्तराखंड में जनता के भावनात्मक तार ेड.ते हुए कहा कि राज्य निर्माण का घोर विरोध करने वाली सत्ताधारी कांग्रेस आज एक बार फिर आंदोलनकारियों का दमन करने वाली समाजवादी पार्टी की गोद में जाकर बैठ गयी है। प्रदेश में 15 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनावों के लिये आखिरी चरण में पहुंच चुके प्रचार के दौरान पौडी जिले के श्रीनगर में विजय संकल्पॅ रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि,आगे पढ़ने का लिए क्लिक करें……………

akhileshघोषणापत्र में लिखी हर बात लागू करेंगे- अखिलेश यादव

संभल, समाजवादी पार्टी  के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यहां चुनावी सभा में कहा कि संभल जैसा पहले समाजवादियों के साथ था, इस बार भी साथ देगा। उन्होंने केन्द्र की भारतीय जनता पार्टी  सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अच्छे दिन वालों ने लाइन में सभी को खड़ा कर दिया। 500 और 1000 रूपया संभल वालों का भी नहीं बचा, सब जमा कर लिया गया। उन्होंने कहा कि इसके बाद भी सरकार बनने पर 15 लाख रुपए देने वालों ने 15 हजार रुपए भी नहीं दिए। छोटा-मोटा कारोबार करके मुनाफा करने वाले और ईमादनारी से पैसा कमाने वाले कई लोगों की लाइन में खड़े-खड़े मौत हो गई। हमारी सरकार ने उन्हें मुआवजा दिया। उन्होंने कहा कि.आगे पढ़ने का लिए क्लिक करें……………

mayawati-6नोटबंदी से 90 फीसदी लोग अभी भी परेशान- मायावती

सीतापुर,  बसपा सुप्रीमो मायावती ने रविवार को तीखे अंदाज में भाजपा और सपा को निशाने पर लिया। भाजपा को नोटबंदी तो सपा को यूपी में बढ़ते अपराध के लिए कठघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा कि राजनीतिक स्वार्थ के चलते लिए गए नोटबंदी के फैसले से 90 प्रतिशत लोग अभी भी परेशान हैं। वहीं प्रचार-प्रसार में जनता का पैसा बर्बाद कर रही सपा सरकार पांच साल में यूपी की कानून-व्यवस्था सही नहीं कर पाई। इस विधान सभा चुनाव में इन दोनों पार्टियां को नुकसान उठाना पड़ेगा। मायावती ने सीतापुर में पार्टी के प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित जनसभा में कहा कि.आगे पढ़ने का लिए क्लिक करें……………

mayawati-llबसपा सरकार बनी तो गुंडे होंगे जेल में- मायावती

लखनऊ, बहुजन समाज पार्टी  अध्यक्ष मायावती ने आरोप लगाया है कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी  के शासनकाल में आपराधिक घटनाओं में तेजी से बढ़ोत्तरी हुई, सूबे में बसपा की सरकार बनी तो गुंडे जेल में होंगे। मायावती ने आज यहां जीआईसी मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में बसपा सरकार बनाने में यदि सफल हो जाती है तो कानून का राज होगा और विकास कार्य पटरी पर दौडेंगे। गुण्डे जेल में होंगे और लड़कियां बेखौफ आ-जा सकेंगी। अखिलेश सरकार के.आगे पढ़ने का लिए क्लिक करें……………

sasiklaपनीरसेल्वम खेमा हुआ और मजबूत, 8 सांसद और 6 विधायकों का मिला समर्थन

चेन्नई/नई दिल्ली, तमिलनाडु में एआईएडीएमके की महासचिव शशिकला और प्रदेश के कार्यवाहक मुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम के बीच बढ़े टकराव से सियासी उथल-पुथल मचा हुआ है। लेकिन दोनों नेताओं के टकराव में अब पनीरसेल्वम खेमा तेजी से मजबूती की ओर बढ़ रहा है। पांच सांसदों के समर्थन के बाद अब तीन और सांसदों ने भी पनीरसेल्वम का समर्थन किया है। उधर राज्यपाल की ओर से बहुमत साबित करने का वक्त नहीं मिलने से नाराज शशिकला ने आज  अपने समर्थकों संग प्रदर्शन करने की धमकी दी है। आज पूरे प्रदेश की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। एआईएडीएमके में टकराव के बाद कार्यवाहक मुख्यमंत्री पनीरसेल्वम की ताकत लगातार.आगे पढ़ने का लिए क्लिक करें……………

jai-lalitaजयललिता-शशिकला डीए केस में फैसला सोमवार के लिए सूचीबद्ध नहीं

नई दिल्ली, उच्चतम न्यायालय का उस आय से अधिक सम्पत्ति मामले में फैसला सोमवार को सुनाये जाने के लिए सूचीबद्ध नहीं हुआ है जिसमें दिवंगत मुख्यमंत्री जे. जयललिता और अन्नाद्रमुक नेता वीके शशिकला आरोपी हैं। फैसला आगामी सप्ताह में किसी भी दिन सुनाया जा सकता है और गत छह फरवरी को न्यायमूर्ति पीसी घोष के नेतृत्व वाली एक पीठ के उस बयान के चलते इस बारे में अटकलों का बाजार गरम है जिसमें उसने संकेत दिया था कि फैसला एक सप्ताह के भीतर सुनाया जाएगा। फैसले का बेसब्री से इंतजार है क्योंकि अन्नाद्रमुक विधायक दल की नेता चुनी गई शशिकला ने.आगे पढ़ने का लिए क्लिक करें……………

cyber-crime-generic-650_650x400_71476249373केंद्रीय गृह मंत्रालय की वेबसाइट हैक, अस्थायी तौर पर किया ब्लॉक

नई दिल्ली,  केंद्रीय गृह मंत्रालय की वेबसाइट रविवार सुबह हैक हो गई है। वेबसाइट हैक होने की खबर मिलते ही नेशनल इनफॉरमेटिक्स सेंटर के एक्सपर्ट हरकत में आए और वेबसाइट को अस्थायी तौर पर ब्लॉक कर दिया। फिलहाल, कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम हैकिंग की जांच में जुटी हुई है। आपको बता दें कि पिछले महीने एनएसजी यानी नेशनल सिक्योरिटी गार्ड की वेबसाइट हैक हो गयी थी।वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार हैकिंग की जानकारी मिलते ही नेशनल इन्फॉर्मेटिक्स सेंटर ने गृह मंत्रालय की वेबसाइट को तत्काल ब्लॉक कर दिया। अधिकारी ने बताया कि.आगे पढ़ने का लिए क्लिक करें……………

mayawatiमायावती सोमवार को इटावा-उन्नाव में करेंगी चुनावी सभा

लखनऊ,  बहुजन समाज पार्टी  की अध्यक्ष मायावती सोमवार को यूपी में चुनावी अभियान के तहत इटावा व उन्नाव जिले में चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगी। इस कार्यक्रम के तहत मायावती की पहली चुनावी जनसभा इटावा जिला में कंचन गैस गोदाम के पीछे खाली जमीन, औरैया-बकेवर रोड, कस्बा-बकेवर, थाना-बकेवर, तहसील-भरथना में आयोजित होगी व दूसरी चुनावी जनसभा उन्नाव जिले के राजकीय इण्टर कॉलेज मैदान में आयोजित होगी।इसके अगले दिन मंगलवार को मायावती कानपुर नगर और लखनऊ जिले में जनसभा करेंगी। बसपा विधानसभा चुनाव में सभी 403 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ रही है। वहीं प्रदेश में पार्टी उम्मीदवारों के.आगे पढ़ने का लिए क्लिक करें……………

 विस्तार से खबरें जानने के लिये news85.in पर जाकर पूरी खबर पढ़ें,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *