लखनऊ, ”न्यूज 85 डाट इन” की रात्रि 8 बजे की समाचार बुलेटिन मे पेश है आज दिन भर की प्रमुख खबरें- (16.02.2017)
हार का अंदाजा हो जाने पर, गड़े मुर्दे उखाड़ रहे मोदी- अखिलेश यादव
मैनपुरी, सपा अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर उन्हें कठघरे में खड़ा करने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर पलटवार करते हुए आज कहा कि सरकार बनाने के लिये और साम्प्रदायिक ताकतों को हटाने के लिये सपा ने कांग्रेस से समझौता किया है और हार का अंदाजा हो जाने की वजह से मोदी गड़े मुर्दे उखाड़ रहे हैं। अखिलेश ने मैनपुरी में सपा प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित रैली में कहा,आगे पढ़ने का लिए क्लिक करें……………
कृष्ण यूपी में हुए, गुजरात को बनाया कर्मस्थली, मैं गुजरात में हुआ और यूपी ने मुझे गोद लिया- मोदी
हरदोई/बाराबंकी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज खुद को उत्तर प्रदेश का ‘गोद लिया हुआ बेटा’ बताया। उन्होंने कहा, ‘‘भगवान कृष्ण उत्तर प्रदेश में पैदा हुए और उन्होंने गुजरात को कर्मस्थली बनाया। मोदी ने हरदोई और बाराबंकी में आयोजित चुनावी रैलियों में कहा कि मैंने गुजरात में जन्म लिया और उत्तर प्रदेश ने मुझे गोद लिया है। यह यूपी मेरा माई-बाप है। गोद लिया हुआ बेटा होने के बावजूद यहां की स्थिति बदलना मेरा कर्तव्य बनता है, इसके लिये मुझे आपका आशीर्वाद चाहिये। भारी बहुमत से यूपी में भाजपा की सरकार बनाइये। मैं वादा करता हूं कि .आगे पढ़ने का लिए क्लिक करें……………
अखिलेश का मोदी पर पलटवार कहा- अच्छे दिन का नारा तो भाजपा लेकर आयी थी
मैनपुरी, सपा अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मोदी पर हमला जारी रखते हुए कहा अखबारों में खबर आती है कि भाजपा वाले कहते हैं कि सपा अच्छे दिन नहीं ला पायी। अच्छे दिन का नारा तो भाजपा ही लेकर आयी थी। यह नारा समाजवादियों ने कभी दिया ही नहीं था। उन्होंने कहा कि भाजपा ने नोटबंदी करके देश को लाइन में लगा दिया। भाजपा के लोगों को हिसाब देना चाहिये। अब तो सब पैसा बैंकों में जमा हो गया, भाजपा को हिसाब देना चाहिये कि कितना कालाधन बैंकों में आ गया।अखिलेश ने मैनपुरी में सपा प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित रैली में कहा कि.आगे पढ़ने का लिए क्लिक करें……………
मायावती शुक्रवार को फतेहपुर और इलाहाबाद में करेंगी चुनावी सभाएं
लखनऊ, बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती कल शुक्रवार को प्रदेश में चुनावी अभियान के तहत फतेहपुर व इलाहाबाद जिले में चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगी। इस कार्यक्रम के तहत मायावती की पहली चुनावी जनसभा फतेहपुर जिला में शेखपुर उनवा, लखनऊ बाईपास, सदर फतेहपुर, में आयोजित होगी व दूसरी चुनावी जनसभा इलाहाबाद जिले के ग्राम-सोरांव, मेवालाल अयोध्याप्रसाद गुप्ता स्मारक इण्टर कालेज (खेलकूद मैदान) में आयोजित होगी। इसके बाद 18 फरवरी को मायावती का प्रदेश के झांसी व बांदा जिले में जनसभा को सम्बोधित करने का.आगे पढ़ने का लिए क्लिक करें……………
लोकसभा चुनावों तक, सपा- कांग्रेस गठबंधन में और दल शामिल होंगेः गुलाम नबी आजाद
कानपुर, कांग्रेस और समाजवादी पार्टी का गठबंधन 2019 के लोकसभा चुनाव में भी जारी रहने की बात करते हुये कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने आज कहा कि लोकसभा चुनाव तक और भी धर्मनिरपेक्ष पार्टियां इस गठबंधन में शामिल होंगी। वहीं बसपा के इसमें शामिल होने की संभावना के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं किसी भी पार्टी का नाम नहीं लेना चाहता लेकिन भाजपा को हराने के लिये सभी सेक्यूलर पार्टियां एक साथ होनी चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुये आजाद ने कहा कि.आगे पढ़ने का लिए क्लिक करें……………
दुनिया की आपराधिक राजधानी बनते नागपुर के बारे मे जवाब दे बीजेपी- शिवसेना
मुंबई, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के क्षेत्र नागपुर में खराब कानून व्यवस्था का आरोप लगाते हुए शिवसेना ने आज भाजपा पर जबरदस्त निशाना साधा और कहा कि शहर को निश्चित रूप से भाजपा की पकड़ से बचाना होगा। लिहाजा पार्टी ने हैरानी जतायी कि शहर दुनिया की आपराधिक राजधानी बनने की दिशा में अग्रसर है। अपने मुखपत्र सामना के संपादकीय में शिवसेना ने कहा, मुख्यमंत्री और उनके लोग (भाजपा नेता) मुंबई और पुणे पर नजरे गड़ाये हैं जबकि मुख्यमंत्री का खुद का शहर खस्ताहाल बना हुआ है। मुख्यमंत्री मुंबई की तुलना पटना से कर चुके हैं जबकि उन्हें तो,आगे पढ़ने का लिए क्लिक करें……………
सपा-कांग्रेस गठबंधन मौकापरस्ती से अधिक कुछ नहीं- वेंकैया नायडू
इलाहाबाद, केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता एम वेंकैया नायडू ने राज्य में सत्ताधारी समाजवादी पार्टी पर परिवार केंद्रित होने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस के साथ उसके गठबंधन को अनैतिक और मौकापरस्त करार दिया। उन्होंने कहा, अखिलेश यादव सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है।सपा को पांच साल पहले भारी बहुमत से सत्ता मिली लेकिन परिवार केंद्रित होकर काम करने के उसके रवैये की वजह से लोगों की सेवा का अवसर व्यर्थ हो गया। आज मतदाता खुद को ठगा महसूस कर रहा है। मंत्री ने कहा,आगे पढ़ने का लिए क्लिक करें……………
भारत सरकार पता लगा रही अपनी कुल सरकारी संपत्ति, अतिक्रमण करने वालों पर कसेगी शिकंजा
नई दिल्ली, मोदी सरकार ने भूमि आकलन संबंधित काम शुरू किया है ताकि भारत सरकार को अपनी संपत्ति का पता चल सके। सरकार के इस कदम से अतिक्रमण करने वालों पर भी शिकंजा कसेगा। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से आने वाले लिखित निर्देश के बाद यह काम शुरू किया गया है जो सरकारी संपत्ति का पूरा ब्यौरा तो देगी ही साथ ही अतिक्रमण किए गए उन सरकारी जमीनों के बारे में भी पता चलेगा जिसे किराए पर देकर अतिरिक्त कमाई की जा सकती है। सरकार उम्मीद कर रही है कि इस पहल से उन्हें अपनी ऐसी,आगे पढ़ने का लिए क्लिक करें……………
बिहार की हार से बीजेपी ने नहीं लिया सबक, यूपी मे फिर वही गलती दोहराई-शत्रुघ्न सिन्हा
नई दिल्ली, बीजेपी सांसद और अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा है कि बिहार की हार से बीजेपी ने सबक नहीं लिया है, यूपी मे फिर वही गलती दोहराई है। शत्रुघ्न सिन्हा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैंने लंबे समय तक बीजेपी के लिए उत्तर प्रदेश में स्टार प्रचारक के रुप में सेवा दे चुका हूं और राज्य के चप्पे-चप्पे से वाकिफ हूं। अपने आप को देश का सबसे बड़ा स्टार प्रचारक बताते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि.आगे पढ़ने का लिए क्लिक करें……………
मुख्यमंत्री बनते बनते, बन गईं कैदी नंबर 9935 ?
बेंगलुरु, आय से अधिक संपत्ति मामले में सुप्रीम कोर्ट की ओर से शशिकला को दोषी करार दिए जाने और सरेंडर करने के लिए मोहलत देने से इनकार करने के बाद शशिकला ने आखिरकार बेंगलुरु जेल में सरेंडर कर दिया। इसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया। बुधवार शाम वह बेंगलुरु की जेल (परप्पना अग्रहरा) पहुंची। शशिकला और इल्लावरासी को परप्पना अग्रहरा जेल परिसर में सेशंस जज के सामने आत्मसमर्पण के बाद जेल भेजा गया। रिपोर्टों के अनुसार, शशिकला ने जेल के एक सेल में साधारण कैदी की तरह पहली रात बिताई। बेंगलुरु जेल में वह सीमेंट से बने फ्लोर पर पहली रात सोईं। 61 वर्षीय एआईएडीएमके प्रमुख.आगे पढ़ने का लिए क्लिक करें……………
रेल हादसों में भोजपुरी सिनेमा के कलाकारों का हाथ-राष्ट्रीय जांच एजेंसी
नई दिल्ली, पिछले दिनों देश में हुए ट्रेन हादसों में शामिल 3 और आरोपियों को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गिरफ्तार किया है। ये तीनों भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं। तीनों को आईएसआई ने पैसे का लालच दिया जिसके बदले इनको भारतीय ट्रेनों को पटरी से उतारना था। एनआईए के सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान की आईएसआई के शैमशुल होदा के इशारे पर ये लोग काम कर रहे थे। एक अक्टूबर को रेलवे ट्रेक के पास विस्फोटक सामग्री मिली थी, जिसके आरोप में इन तीनों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम गजेंद्र शर्मा, ब्रजकिशोर गिरी और मुकेश यादव हैं। ट्रेन के पटरी से उतरने पर.आगे पढ़ने का लिए क्लिक करें……………
मैरिज बिल पास होने पर संसद में खड़े होकर सरकार को करूंगी सलाम-कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन
नई दिल्ली, शादी में फिजूलखर्ची पर जल्द ही कानूनी डंडा चल सकता है। कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने इस सिलसिले में प्राइवेट मेंबर बिल पेश किया है। रंजीत रंजन बिहार के बाहुबली नेता पप्पू यादव की पत्नी है। रंजन ने उम्मीद जताई कि उनके विधेयक पर सियासत नहीं होगी और सभी पार्टियां इसका समर्थन करेंगी। उनके मुताबिक कई सांसद खुद भी महंगी शादियों पर लगाम चाहते हैं। उनकी मानें कि विधेयक के जरिये शादी को शानो-शौकत के दिखावे का जरिया मानने वाले लोगों में डर पैदा होगा। रंजन ने उम्मीद जताई कि युवा बिल का समर्थन करेंगे। उन्होंने ऐलान किया कि.आगे पढ़ने का लिए क्लिक करें……………
कई बार विफल हुए लेकिन कभी भी उम्मीद का दामन नहीं छोड़ा-मुकेश अंबानी
मुंबई, रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने जिंदगी मे कारोबारी मोर्चे पर मिली अभूतपूर्व सफलता के राज का खुलासा किया। नासकाम के एक कार्य्रकम में मुकेश अंबानी ने कहा कि सफल उद्यमी बनने की कुछ बुनियादी जरूरतें हैं। अंबानी ने कहा कि कारोबारी मोर्चे पर वे अनेक बार विफल हुए लेकिन कभी भी उम्मीद का दामन नहीं छोड़ा। उन्होंने कहा कि निवेशकों के धन का इस्तेमाल खुद के धन से भी अधिक सावधानी से करना तथा उचित टीम लेकर चलना सफल उद्यमी बनने की कुछ बुनियादी जरूरतें हैं। इसी कार्य्रकम में, रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि.आगे पढ़ने का लिए क्लिक करें……………