लखनऊ, न्यूज 85 डाट इन” की रात्रि 8 बजे की समाचार बुलेटिन मे पेश है आज दिन भर (29.11.2016) की प्रमुख खबरें-
विपक्ष के नोटबंदी को लेकर हंगामे के बाद लोकसभा की कार्यवाही स्थगित
नई दिल्ली, लोकसभा में नोटबंदी को लेकर विपक्ष ने मंगलवार को भी जोरदार हंगामा किया, जिसके कारण सदन की कार्यवाही दो बार बाधित हुई। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सदस्यों ने केंद्र के नोटबंदी के कदम के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। विपक्षी सदस्यों ने मुद्दे पर स्थगन प्रस्ताव के तहत बहस की मांग की। लेकिन सरकार ने विपक्ष की मांग अस्वीकार कर दी। लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने प्रश्नकाल शुरू करने की कोशिश की, लेकिन हंगामा जारी रहने के कारण उन्होंने सदन की कार्यवाही पहले पूर्वाह्न् 11.30 बजे तक और उसके बाद दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।
आखिर क्यों प्रधानमंत्री मोदी कालाधन रखने वालों को कानूनी संरक्षण दे रहे हैं?
कालाधन रखने वालों को एक और मौका देते हुये मोदी सरकार ने खुद अपनी इनकम बताने पर 50% टैक्स और न बताने पर 85% टैक्स चुकाने की नई योजना शुरू की है। मोदी सरकार ने सोमवार को लोकसभा में इनकम टैक्स संशोधन बिल पेश किया है। रेवेन्यू सेक्रेटरी हसमुख अधिया ने कहा कि ये टैक्स इसलिए जरूरी है, ताकि लोग ब्लैकमनी जमा करने से डरें। हालांकि, बेहिसाबी आमदनी बताने पर सरकार उसका सोर्स नहीं पूछेगी। नए IT बिल में 5 बड़े बदलाव…
भाजपा, आरएसएस, विहिप को रुपया भेजने के बाद नोटबंदी लागू की गयी- ममता बनर्जी
लखनऊ, केन्द्र सरकार के नोटबन्दी के निर्णय के खिलाफ आक्रामक तेवर अपनाये पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अाज ने कहा कि नोटबन्दी का फैसला कुछ लोगाें को पहले से ही मालूम था। अगर ऐसा नहीं था तो उत्तर प्रदेश और गुजरात के एक-एक अखबार में आठ नवम्बर के पहले ही यह खबर कैसे छप गयी थी। उनका कहना था कि भाजपा, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ(आरएसएस), विश्व हिन्दू परिषद(विहिप) और कुछ संगठनों को रुपया भेजने के बाद यह निर्णय लागू किया गया।
नोटबंदी के बहाने भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने में लगे प्रधानमंत्री मोदी- तेजस्वी यादव
पटना , बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर नोटबंदी के बहाने भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का आरोप लगाया और कहा कि पूंजीपतियों को बचाने में लगी सरकार से आम जनता त्रस्त है।
श्री यादव ने ट्वीट कर कहा कि मोदीजी चोरी और भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे है जिसे सौ रुपये की चोरी करनी थी ,वो अब दो सौ रुपये की करेगा। इनमें सौ रुपये खुद रखेगा सौ रुपये मोदीजी को दे देगा। उन्होंने कहा, “भ्रष्टाचारियों और बेईमानों पर कार्रवाई करो लेकिन पूंजीपतियों को बचाने के लिए जनता को परेशान मत करो। करना है तो माल्या,अडानी और अंबानी को करो।
ममता बनर्जी के प्रदर्शन मे अखिलेश ने की मदद, प्रतिनिधि और कार्यकर्ताओं को भेजा
लखनऊ, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के प्रदर्शन मे खुद न ाकर अपना प्रतिनिधि भेजा। अपने प्रतिनिधि के रुप में उन्होंने कैबिनेट मंत्री अरविंद सिंह गोप को वहां भेज दिया। राजधानी के 1090 चौराहे पर नोटबंदी के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस की तरफ से मंगलवार को प्रदर्शन का आयोजन था। इस प्रदर्शन में भाग लेने के लिए तृणमूल कांग्रेस की मुखिया और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कल रात ही लखनऊ पहुंच गयीं थीं। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने खुद ममता का राजधानी के अमौसी हवाई अड्डे पर स्वागत किया था। इसके बाद से राजधानी में कयास लगने लगे थे कि अखिलेश उनके प्रदर्शन में भाग ले सकते हैं। राजधानी के 1090 चौराहे पर आयोजित प्रदर्शन कार्यक्रम में ममता के पहुंचने से पहले अचानक ही सुरक्षा बेहद कड़ी कर दी गयी।
सफल रहा लखनऊ मेट्रो का पहला ट्रायल, एक दिसंबर को होगा उद्घाटन
लखनऊ, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के ड्रीम प्रोजेक्ट लखनऊ मेट्रो रेल का पहला ट्रायल सफल रहा। लखनऊ को जाम से निजात दिलाने के मुख्यमंत्री यादव आगामी एक दिसम्बर मेट्रो रेल का उद्घाटन कर लखनऊ वासियों को तोहफा देगें लखनऊ मेट्रो का पहला ट्रायल कल रात में आलमबाग डिपो से ट्रांसपोर्ट नगर तक हुआ। दोनों स्टेशनों के बीच की दूरी सात किलोमीटर तक की है। लखनऊ मेट्रो रेल कारपोरेशन(एलएमआरसी) सूत्रों ने बताया कि लखनऊ मेट्रो रेल का पहला ट्रायल सफल रहा। ट्रायल की गोपनीयता बनाये रखने के लिए इसे रात में किया गया। लखनऊ मेट्रो के कोच चेन्नई में बनाए गए हैं। इन्हें आल्सट्राम कम्पनी ने तैयार किया है। मेट्रो कोच सडक मार्ग से लखनऊ लाए गए।
माता-पिता के घर पर बेटे का कोई कानूनी अधिकार नहीं-हाईकोर्ट
नई दिल्ली, दिल्ली हाईकोर्ट ने आज पैतृक सम्पत्ति पर बेटे के अधिकार पर एक अहम फैसला दिया है। एक बेटे का शादी से पहले और शादी के बाद भी अपने माता-पिता के घर पर कोई कानूनी अधिकार नहीं है। वह केवल अपने माता-पिता की दया पर उनके घर पर रह सकता है।जस्टिस प्रतिभा रानी ने अपने आदेश में कहा कि अगर कोई माता-पिता अपनी मेहनत से कोई घर खरीदते हैं तो बेटा चाहे शादीशुदा हो या फिर अविवाहित उसका उनके घर पर कोई कानूनी अधिकार नहीं होता है। वह सिर्फ उनकी दया पर उनके घर पर रह सकता है
आगरा- लखनऊ एक्सप्रेस-वे खोलने पर यूपी रोडवेज रहेगा फायदे मे
लखनऊ, उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (रोडवेज) के प्रधान संचालक एचएस गाबा ने कहा कि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के खुल जाने से रोडवेज को फायदा होगा। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर 23 दिसम्बर से जनता के लिए इसे खोल दिया जायेगा। प्रधान-संचालक ने बताया कि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे को 23 दिसम्बर से जनता के लिए खोलने के लिए तैयारियां जोरों पर है। एक्सप्रेस वे पर लोग अपने वाहनों को 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज न चलाएं, इसे सुनिश्चित करने और यातायात को नियंत्रित करने के लिए उन्होंने आवश्यकतानुसार पुलिसकर्मियों की तैनाती करने के लिए खासतौर पर व्यवस्थाएं की जा रही है। उन्होंने कहा कि एक्सप्रेस-वे के जनता के लिए खुल जाने से लखनऊ से दूरी भी लगभग 25 किलोमीटर कम हो जाएगी। ऐसे में यात्रियों का वक्त भी बचेगा। वे दो घंटे पहले ही लखनऊ पहुंच जाएंगे।
लगातार चौथे साल प्रधानमंत्री मोदी ‘पर्सन ऑफ दि ईयर’ के दावेदारों में शामिल
न्यूयार्क, प्रमुख पत्रिका टाइम मैगजीन के पाठकों ने ‘पर्सन ऑफ दि ईयर- 2016’ संबंधी आन.लाइन सर्वेक्षण में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सबसे ज्यादा पसंद किया है। इस चुनाव में अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, निवर्तमान अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन को शामिल किया गया था। यह लगातार चौथा साल है, जब टाइम मैगजीन के ‘पर्सन ऑफ दि ईयर’ के दावेदारों में मोदी को शुमार किया गया है। उल्लेखनीय है कि अमेरिकी पत्रिका प्रति वर्ष ‘पिछले साल अच्छे या खराब कारणों से समाचारों को सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाले’ व्यक्ति को यह सम्मान प्रदान करती है। पिछले साल टाइम मैगजीन ने जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल को ‘पर्सन ऑफ दि ईयर’ सम्मान से नवाजा था।
सभी भाजपा सांसद, विधायक अपने बैंक खातों का ब्यौरा दें- प्रधानमंत्री मोदी
नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज भाजपा के सभी सांसदों, विधायकों से कहा कि वे 8 नवंबर से 31 दिसंबर के बीच अपने बैंक खातों के लेनदेन का ब्यौरा भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को सौंप दें। प्रधानमंत्री ने 8 नवंबर को बड़े नोटों को अमान्य करने के फैसले की घोषणा की थी। मोदी ने ये निर्देश भाजपा संसदीय दल की बैठक में दिया।
विपक्षी दल यह आरोप लगाते रहे हैं कि नोटबंदी के निर्णय को घोषणा से पहले भाजपा के कुछ नेताओं और करीबियों को चुनिंदा तरीके से लीक किया गया। प्रधानमंत्री ने भाजपा संसदीय दल की बैठक में कहा कि आयकर संशोधन विधेयक कालेधन को सफेद करने के लिए नहीं बल्कि गरीबों से लूटे गये धन का उपयोग उनके कल्याण के लिए करने के वास्ते है। सोमवार को लोकसभा में पेश किए गए आयकर संशोधन विधेयक के बारे में यह आरोप लगाये जा रहे हैं कि यह कालेधन को सफेद करने में मदद करेगा। मोदी ने कहा कि संशोधित कानून लोक कल्याण मार्ग से गरीबों के कल्याण के कार्यक्रम के वास्ते है। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री आवास लोक कल्याण मार्ग पर स्थित है जिसे पहले रेसकोर्स मार्ग कहा जाता था।
अलकायदा के निशाने पर थे मोदी समेत कई बड़े नेता, तीन संदिग्ध गिरफ्तार
मदुरै, दो राज्यों की पुलिस के साथ संयुक्त अभियान में एनआईए ने सोमवार को तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया जो संदिग्ध तौर पर अलकायदा से हमदर्दी रखने वाले एक समूह का हिस्सा हैं और अप्रैल से केरल, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में अदालत परिसरों में पांच विस्फोटों में कथित रूप से शामिल हैं।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, पुलिस ने बताया कि तीनों संदिग्ध आतंकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित देश के 22 शीर्ष नेताओं पर कथित रूप से हमले की योजना बना रहे थे। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार संदिग्ध भारत में स्थित विभिन्न देशों के दूतावासों को धमकाने में शामिल थे। पुलिस ने कहा कि तीनों की पहचान एम. करीम, आसिफ सुल्तान मोहम्म्द और अब्बास अली के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, इन लोगों ने देश के कई नेताओं पर हमले की योजना बनाई थी। इनकी सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी नाम था।
जरूरी नहीं दूसरे दल से बीजेपी मे आये नेताओं को टिकट मिले- केशव प्रसाद मौर्य
लखनऊ, भारतीय जनता पार्टी के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने आज स्पष्ट किया कि सपा और बसपा जैसे दूसरे दलों को छोड़कर भाजपा में शामिल हुए नेताओं को अगले विधानसभा चुनाव में टिकट देने का आश्वासन देकर कतई नहीं लाया गया है। मौर्य ने एक इंटरव्यू में कहा, दूसरे दलों से जो आये हैं, उन्हें टिकट देने का आश्वासन देकर नहीं लाया गया है। वे भाजपा के सिद्धांतों और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यों से प्रभावित होकर आये हैं। उन्होंने कहा, जो जीतने लायक होंगे, उनके नाम पर जरूर विचार किया जाएगा लेकिन जो आये हैं, उन्हें टिकट मिल जाएगा, ऐसी बात नहीं है।
उल्लेखनीय है कि सपा, बसपा और कांग्रेस नेताओं के भाजपा में शामिल होने का सिलसिला जारी है। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रहे बसपा के स्वामी प्रसाद मौर्य और पूर्व सांसद ब्रजेश पाठक, कांग्रेस की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रीता बहुगुणा जोशी सहित कई प्रमुख नेता भाजपा में बीते दिनों शामिल हुए हैं। भाजपा का कमजोर पक्ष क्या है, इस सवाल पर मौर्य ने कहा, वीक प्वाइंट (कमजोर पक्ष) हम ये मानते हैं कि भाजपा कार्यकर्तावादी पार्टी है। कार्यकर्ताओं को बहुत अपेक्षाएं हैं। चूंकि हमारे यहां सच्चा लोकतंत्र है इसलिए यहां विधायक का बेटा विधायक या सांसद का बेटा सांसद बनने की नहीं सोच सकता।
देश की अर्थव्यवस्था के लिये कड़वी दवा है नोटबंदी-योग गुरू रामदेव
इंदौर, नरेंद्र मोदी सरकार के नोटबंदी के फैसले की कड़वी दवा से तुलना करते हुए योग गुरू रामदेव ने आज कहा कि 500 और 1,000 रुपये के पुराने नोटों को चलन से बाहर करने के कदम का देश की अर्थव्यवस्था पर आने वाले दिनों में अच्छा असर होगा। रामदेव ने यहां संवाददाताओं से कहा, नोटबंदी से हालांकि आम लोगों को फिलहाल कुछ समस्याएं हो रही हैं। लेकिन यह थोड़े ही दिनों की बात है। नोटबंदी देश की अर्थव्यवस्था के लिये कड़वी दवा के रूप में है। भविष्य में इस फैसले का अर्थव्यवस्था पर अच्छा प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने कहा, विपक्ष ने नोटबंदी के मुद्दे पर भारत बंद का आह्वान किया। लेकिन देश के लोग नोटबंदी के समर्थन में खड़े हो गये। यह इस बात का प्रमाण है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 500 और 1,000 रुपये के पुराने नोटों को बंद करने का बड़ा साहसिक फैसला किया। वह इस फैसले को लेकर जनता का भरोसा जीतने में भी कामयाब रहे।
सोनिया गांधी हुयी बीमार, अस्पताल में भर्ती
नई दिल्ली, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी बीमार हो गईं हैं. उनको दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रिपोर्टों के मुताबिक, उन्हें वायरल फीवर है, जिसका इलाज करने के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इससे पूर्व सोनिया गांधी अगस्त में वाराणसी में हुए रोड शो के बीच में बीमार हो गई थीं. रोड शो के दौरान उनके कंधे में फैक्चर हो गया था. जिसके बाद कई सप्ताह तक वह अस्पताल में रहीं. अब जबकि पांच राज्यों के चुनाव सर पर हैं और नोटबंदी की परेशानी से जूझ रहे लोगों की समस्याओं को लेकर संसद आंदोलित है, एसे समय मे, सोनिया गांधी का बीमार होना कांग्रेस को भारी पड़ सकता है.
हेलमेट के इस्तेमाल से सालभर मे 15,000 लोगों की बचाई जा सकती है जान
नई दिल्ली, संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा किए गए एक अध्ययन के अनुसार भारत में अगर मोटरसाइकिल चालक उचित हेलमेट का प्रयोग करें तो सालाना 15000 लोगों की जान बचाई जा सकती है। साल 2015 में एक आंकडें के अनुसार भारत में सड़क दुघर्टना में 36,800 दोपहिया चालकों की मौत हुई थी, जबकि 93,400 दोपहिया चालक घायल हुए थे। संयुक्त राष्ट्र की मोटरसाइकिल-हेलमेट पर की गई रिसर्च के मुताबिक कारों के ड्राइवरों की तुलना में दोपहिया चालकों की सड़क दुर्घटना में मरने की आशंका 26 गुना अधिक होती है। अगर आप उचित हेलमेट का इस्तेमाल करते हैं तो अपने बचने के अवसरों आप 42 प्रतिशत तक सुधार कर सकते हैं। इसके अलावा 69प्रतिशत घायल होने की संभावना को भी कम करता है। इस अध्ययन में अनुमान लगाया गया है विश्व स्तर पर 2008 और 2020 के बीच मोटरसाइकिल दुर्घटनाओं में मरने वालों का आंकड़ा 34 लाख हो सकता है। अगर उचित हेलमेट का इस्तेमाल किया जाए तो भयभीत करने वाले इन आंकड़ों में से 14 लाख लोगों की जान बचाई जा सकती है।