लखनऊ, ”न्यूज 85 डाट इन” की रात्रि 8 बजे की समाचार बुलेटिन मे पेश है आज दिन भर की प्रमुख खबरें- (18.01.2017)
उत्तराखंड- बीजेपी में शामिल हुये, नारायण दत्त तिवारी
नई दिल्ली, कांग्रेस पार्टी से नेताओ का बीजेपी में शामिल होने का सिलसिला ख़त्म नही हो रहा है। यूपी और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री, एनडी तिवारी और उनके बेटे रोहित शेखर आज बीजेपी में शामिल हो गए। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी मे उन्ही के आवास पर, बीजेपी में शामिल हुये। एनडी तिवारी और उनके बेटे रोहित शेखर आज बीजेपी में शामिल हो गए। एनडी तिवारी 2002 से लेकर 2007 तक वह कांग्रेस सरकार में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रहे। उत्तराखंड विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस पार्टी और हरीश रावत के लिए यह एक बड़ा झटका है। ९१ वर्षीय एनडी तिवारी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहें हैं। वह कांग्रेस पार्टी की ओर से दो राज्यों के सीएम रहे हैं। एनडी तिवारी के बीजेपी में शामिल होने के पीछे जहाँ बीजेपी अपना ब्राह्मण वोट बैंक.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें………………
यूपी मे कल्याण सिंह फार्मूले पर अमल कर रही भाजपा
नई दिल्ली, उत्तर प्रदेश की सत्ता से वनवास खत्म करने की तैयारी में जुटी भाजपा इस बार विधानसभा चुनाव में उसी फार्मूले को आजमा रही है, जिसके जरिए कभी कल्याण सिंह ने सूबे में पार्टी को सत्ता का स्वाद चखाया था। पार्टी यह भलीभांति समझ रही है कि उत्तर प्रदेश की सत्ता में वापसी करनी है तो केवल अगड़ी जातियों और व्यवसायी वर्ग के भरोसे रहने से यह संभव नहीं है। नतीजतन, पार्टी पूरी तरह से पिछड़ी जातियों को अपने पाले में करने के लिए हर वह दांव चल रही है जिससे की उसका ख्वाब पूरा हो सके। दरअसल, मुस्लिमों का पार्टी के खिलाफ जाना और यादवों एवं दलितों के मुलायम सिंह और मायावती के खेमे में जाने पर कल्याण ने गैर-यादव ओबीसी और गैर-जाटव दलितों को.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें………………
भाजपा को हराने के लिए सपा से गठबंधन जरूरी- राहुल गांधी
नई दिल्ली, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज कहा कि उत्तर प्रदेश में गठबंधन में शामिल होना जरूरी था क्योंकि प्रदेश में कांग्रेस अपने बलबूते सरकार बना पाने में सफल होती नहीं दिख रही थी। चुनावों के लिए बनायी गयी पार्टी की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि भाजपा को हराने के लिए गठबंधन में शामिल होना जरूरी था। उन्होंने कहा कि पार्टी उत्तर प्रदेश में कम से कम 100 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इस बैठक में राहुल की बहन प्रियंका गांधी वाड्रा .आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें………………
यूपी- जन वेदना पंचायत के द्वारा नोटबंदी से हुए नुकसान की जानकारी देगी कांग्रेस
लखनऊ, उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी विधानसभा स्तर तक जनवेदना पंचायत करेगी। इस पंचायत के माध्यम से कांग्रेस नोटबंदी के कारण जनता को हुई दिक्कतों को जानेगी। वहीं नोटबंदी से हुए नुकसान की जानकारी कांग्रेस जनता को देगी। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता वीरेन्द्र मदान ने बताया कि जल्द ही लखनऊ में एक बड़ी जनवेदना पंचायत करेगी। इसमें प्रदेशभर के कार्यकर्ता व नेता हिस्सा लेंगे। इसके बाद विधानसभावार जन वेदना पंचायत पार्टी करेगी। वहीं नोटबंदी के चलते लोगों हो रही दिक्कतों को लेकर कांग्रेस पार्टी आज उत्तर प्रदेश के दो महानगरों लखनऊ व कानपुर में स्थित आरबीआई दफ्तर का घेराव कर रही है। कांग्रेस के मुताबिक आरबीआई ने 31 मार्च 2017.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें………………
केंद्रीय सूचना आयोग ने स्मृति ईरानी के शैक्षिक प्रमाणपत्रों की जांच के दिये निर्देश
नई दिल्ली, केंद्रीय सूचना आयोग ने सीबीएसई को निर्देश दिया है कि वह केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की 10वीं और 12वीं के प्रमाणपत्रों की जांच की अनुमति दे। साथ ही आयोग ने बोर्ड के उस दावे को खारिज कर दिया, जिसमें कहा गया था कि यह व्यक्तिगत सूचना से जुड़ा मामला है। सूचना आयोग ने केंद्रीय वस्त्र मंत्रालय और दिल्ली के होली चाइल्ड ऑक्जिलियम स्कूल को भी निर्देश दिया है कि वे ईरानी का रोल नंबर या रिफरेंस नंबर सीबीएसई अजमेर को उपलब्ध कराएं। आयोग ने बोर्ड के उस दलील को भी मानने से इनकार कर दिया कि व्यक्तिगत सूचना को सार्वजनिक नहीं किया जा सकता है। केंद्रीय सूचना आयुक्त श्रीधर आचार्युलु ने अपने आदेश में सीबीएसई से कहा है कि निर्देश जारी होने के बाद से 60 दिनों के अंदर जांच से जुड़े दस्तावेज पेश किए जाएं। उन्होंने कहा कि अगर एडमिट कार्ड पर.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें………………
भाजपा, बसपा ने किया एक सीट पर नामांकन
आगरा, नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन आगरा में भाजपा एवं बसपा ने एक-एक सीट पर नामांकन किया। नामांकन के दौरान प्रत्याशी दमखम दिखाना नहीं भूले और भारी लाव-लश्कर के साथ अपना नामांकन किया। भाजपा से खेरागढ़ से महेश गोयल व बाह सीट से बसपा के प्रत्याशी मधुसूदन शर्मा ने पर्चा दाखिल किया। जो कि अपने अपने विधानसभा क्षेत्र के सर्मथकों को साथ नामांकन करने पहुंचे। कलेक्टेट परिसर में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुई तो दावेदार मुहुर्त निकलवा कर पर्चा दाखिल करने पहुंचे। पर्चा दाखिल के समय प्रत्याशियों के साथ केवल प्रस्तावकों और प्रतिनिधि को.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें………………
सेना की वर्दी में दिखे 7 आतंकवादी, सुरक्षा हुयी सख्त
नई दिल्ली, पंजाब के गुरदासपुर और चाकरी पोस्टों पर सात आतंकवादियों के देखे जाने की खबर है। इस खुफिया रिपोर्ट के बाद दिल्ली एयरपोर्ट और मेट्रो स्टेशनों की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। खुफिया रिपोर्ट के अनुसार, उन आतंकियों के पास सेना की वर्दी है, जो कैप्टन और सुबेदार रैंक की है। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि भारतीय सीमा में घुसपैठ के बाद उन्होंने सेना की वर्दी पहन ली है। एयरपोर्ट और मेट्रो स्टेशनों के अलावा, पंजाब चुनाव में तैनात सरकारी कर्मचारियों को भी सतर्क कर दिया गया है। सीआईएसएफ के अधिकारी के अनुसार, गणतंत्र दिवस की तैयारियों को देखते हुए कड़ी सुरक्षा बरती जा रही है। एयरपोर्ट पर दो स्तर की अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है। वहीं, मेट्रो स्टेशनों की सुरक्षा में.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें………………
नोटबंदी से काला धन नहीं होगा समाप्त- एसोचैम
नई दिल्ली, नोटबंदी से अर्थव्यवस्था में पहले से नकदी के रूप में मौजूद काला धन भले ही समाप्त हो जाए, लेकिन यह उस काला धन को समाप्त नहीं कर सकता, जिसे सोने या रियल एस्टेट जैसी संपत्तियों में बदल लिया गया है। यह बात प्रमुख उद्योग संघ एसोचैम ने मंगलवार को कही। एसोचैम ने काला धन खत्म करने के लिए संपत्ति पर स्टांप शुल्क कम करने जैसे कदमों का सुझाव दिया। एसोचैम के एक अध्ययन में कहा गया है कि नोटबंदी से मौजूदा काला धन खत्म हो सकता है, लेकिन भविष्य में काला धन बनने की प्रक्रिया नहीं रोकी जा सकती है। प्रक्रिया पर रोक लगाने के लिए और सुधार करने होंगे, जैसे, संपत्ति की खरीद-बिक्री पर स्टांप शुल्क कम करना, रियल एस्टेट का इलेक्ट्रॉनिक पंजीकरण.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें………………
ट्रंप की नीति से डरे हुए हैं प्रवासी, सता रहा है देश छोड़ने का डर-निशा देसाई
वाशिंगटन, अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की प्रवासी नीति को लेकर अभी तक वहां बसे प्रवासियों में डर व्याप्त है। इसकी एक झलक उस वक्त दिखाई दी जब ओबामा प्रशासन में दक्षिण और मध्य एशिया मामलों के विभाग में सहायक सचिव के पद पर नियुक्त भारतीय मूल क निशा देसाई बिसवाल नेे इसका खुलासा किया। भारतीय मूल की सहायक सचिव ने कहा कि ट्रंप की जीत से डरी उनकी बेटियों ने एक बार यह सवाल कर उन्हें चौंका दिया था कि क्या ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद उन्हें भी देश छोड़कर जाना होगा। उन्होंने कहा कि ट्रंप की भावी नीति को लेकर छाए डर के उस अनुभव को उन्होंने खुद अपने घर में परिवार के बीच महसूस किया। इस बात का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि प्रवासियों को लेकर डोनाल्ड ट्रंप .आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें………………