Breaking News

”न्यूज 85 डाट इन” समाचार बुलेटिन, रात्रि 8 बजे (19.01.2017)

news-buletanलखनऊ, ”न्यूज 85 डाट इन” की रात्रि 8 बजे की समाचार बुलेटिन मे पेश है आज दिन भर की प्रमुख खबरें- (19.01.2017)

rahul akhileshसमाजवादी पार्टी- कांग्रेस मे गठबंधन, सीटें हुई तय, राष्ट्रीय लोकदल गठबंधन से बाहर

नई दिल्ली, समाजवादी पार्टी प्रदेश में 300 सीट पर चुनाव लड़ेगी, वह कांग्रेस को शेष 103 सीट देने को तैयार हो गई है। समाजवादी पार्टी का राष्ट्रीय लोकदल से कोई गठबंधन नहीं होगा। समाजवादी पार्टी के उपाध्यक्ष किरनमय नंदा ने बताया कि हमारा लक्ष्य 2017 के साथ 2019 का लोकसभा चुनाव भी है। हमारा घोषणा पत्र तैयार है और अब चुनाव की तैयारी है। हम 300 से कम सीटों पर चुनाव नही लड़ रहे हैं। नंदा ने कहा कि कांग्रेस के अलावा किसी भी क्षेत्रीय पार्टी से गठबंधन नहीं होगा। रालोद से गठबंधन के लिए सपा ने कांग्रेस को अधिकृत किया था। कांग्रेस और रालोद केबीच.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें………………

modi obओबामा ने मोदी को किया फोन, संबंधों को मजबूत करने के लिए दिया धन्यवाद

वॉशिंगटन, अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भारत एवं अमेरिका के बीच संबंधों को मजबूत बनाने वाली साझेदारी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन करके उन्हें धन्यवाद दिया और दोनों नेताओं ने दोनों देशों की आर्थिक एवं सुरक्षा संबंधी साझी प्राथमिकताओं की दिशा में की गई अहम प्रगति की समीक्षा की। दोनों नेताओं के बीच फोन पर कल हुई बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने भारत एवं अमेरिका के बीच सामरिक साझीदारी को मजबूत बनाने में योगदान और सहयोग देने के लिए ओबामा को धन्यवाद दिया। व्हाइट हाउस ने फोन पर हुई बातचीत का ब्यौरा देते हुए कहा कि ओबामा ने उनकी साझीदारी के लिए शुक्रिया अदा करने और रक्षा,आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें………………

urjit-patel-650_650x400_814810719162016 के शुरू से चल रही थी बड़े नोट बंद करने की बात- उर्जित पटेल

नई दिल्ली,  रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल को संसदीय समिति की बैठक में तीखे सवालों से दो-चार होना पड़ा। हालांकि गवर्नर ने समिति को बताया कि 500 और 1000 रुपए के पुराने नोट बंद किए जाने के संबंध में आरबीआई और सरकार 2016 के शुरू से ही विचार-विमर्श कर रहे थे। आरबीआई पुराने नोट बंद करने सरकार के फैसले के लक्ष्य को लेकर सहमत था। जबकि इससे पहले लोक लेखा समिति को भेजे जवाब में रिजर्व बैंक ने कहा था कि केंद्र सरकार ने 8 नवंबर के एक दिन पहले नोटबंदी की सलाह दी थी, जिस पर अगले दिन सुबह बैठक में विचार किया गया और केंद्र को सिफारिश कर दी गई। मालूम हो, आरबीआई गवर्नर अब 20 जनवरी को संसद की लोक लेखा समिति के समक्ष भी उपस्थित होंगे। समिति की बैठक के दौरान सांसदों के कड़े सवाल देख खुद पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें………………

priyenkaकांग्रेस और रालोद के बीच हुई बैठक बेनतीजा, जयंत चौधरी ने दिखाए कड़े तेवर

नई दिल्ली,  पश्चिमी उत्तर प्रदेश में खासा आधार रखने वाला राष्ट्रीय लोकदल अकेले चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा है। बताया जा रहा है कि बुधवार को कांग्रेस और रालोद नेताओं के बीच हुई बैठक बेनतीजा रही। इस बैठक में रालोद की ओर से जयंत चौधरी और कांग्रेस की ओर से प्रियंका गांधी वाड्रा और गुलाम नबी आजाद मौजूद थे। समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस को जितनी सीटें दी हैं उसमें से कांग्रेस 21 सीटें रालोद के लिए छोड़ने को तैयार है जबकि रालोद की मांग 36 सीटों की है। हालांकि रालोद को मनाने के प्रयास अंतिम समय में भी जारी हैं क्योंकि महागठबंधन का ऐलान आज संभव है। सूत्रों के अनुसार बैठक में जयंत चौधरी ने तर्क पेश किया कि 2012 के विधानसभा चुनावों में.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें………………

bus-accident1484806335_bigएटा- स्कूल बस व ट्रक में भिड़ंत, 25 बच्चों की मौत, 30 घायल

एटा,  एटा जिले में गुरूवार को सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। इसमें 25 बच्चों की मौत हो गई। जबकि 30 बच्चे घायल हो गए हैं। बस में 60 से ज्यादा बच्चे सवार थे। एटा के अलीगंज क्षेत्र में दरियाबगंज मार्ग पर गांव असदपुरा के पास स्कूल बस व ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में जेएस विद्या निकेतन के 15 छात्र-छात्राओं व बस चालक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। अलीगंज हादसे में मरने वालों की संख्या 25 तक पहुंच गई है।  दुर्घटना में 20 से अधिक छात्र-छात्राएं घायल हुए हैं। जिनका इलाज अलीगंज, एटा और फर्रुखाबाद के अस्पतालों में कराया जा रहा है।हादसे के बाद कुछ घायल बच्चों को मिनी पीजीआई सैफई ले जाया जा रहा था। इसमें से पांच से रास्ते में दम तोड़ दिया। आज सुबह 8.30 बजे बस बच्चों को घरों से लेकर.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें………………

jammu-and-kashmir-assembly-uproar_650x400_71465969142जम्मू कश्मीर- विधानसभा मे कश्मीरी पंडितों की वापसी के लिए संकल्प पारित

जम्मू,  जम्मू कश्मीर विधानसभा ने घाटी में कश्मीरी पंडितों और अन्य प्रवासियों की वापसी के लिए अनुकूल माहौल बनाने के लिए आज सर्वसम्मति से एक संकल्प पारित किया। सुबह सदन की कार्यवाही शुरू होने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री उमर अबदुल्ला ने कहा कि दलगत राजनीति से उपर उठकर विधानसभा को कश्मीरी पंडितों की वापसी के लिए एक संकल्प पारित करना चाहिए। नेशनल कांफ्रेंस के कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि 27 वर्ष पहले कश्मीर में ‘‘दुर्भाग्यपूर्ण’ परिस्थितियों ने कश्मीरी पंडित समुदाय, सिख समुदाय और कुछ मुसलमानों को पलायन.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें………………

ramvrechजवाहर बाग के मुख्य आरोपी का, छोटा बेटा भी पुलिस हिरासत मे

मथुरा, जवाहर बाग मामले में पुलिस ने बुधवार को मुख्य अभियुक्त रामवृक्ष यादव के सरगना बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उस पर सोशल मीडिया के माध्यम से संगठन का संचालन करने, भड़काऊ बातें करने जैसे आरोप हैं। पुलिस के अनुसार रामवृक्ष यादव तो गतवर्ष 2 जून को पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में अपनी मौत मारा गया। वह और उसके कुछ साथी पुलिस के हाथ लगने से बचने के लिए लगाई गई आग में जलकर मर गया था लेकिन उस समय उसका छोटा बेटा विवेक यादव अपने परिवार सहित फरार हो गया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मोहित गुप्ता ने बताया, विवेक यादव अपने पिता के स्वाधीन भारत विधिक सत्याग्रह नामक संगठन का सारा काम संभालता था। वह उसकी कोर टीम का सबसे सशक्त.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें………………

vijay-mallya-1484813396विजय माल्या की संपत्ति कुर्क कर, कर्ज वसूली के आदेश

बेंगलुरू,  ऋण वसूली न्यायाधिकरण  ने गुरुवार को शराब कारोबारी विजय माल्या की बंद हो चुकी विमानन कंपनी किंगफिशन एयरलाइन्स लिमिटेड द्वारा बैंक ऋण न चुकाने पर उनकी संपत्ति कुर्क करने और कर्ज वसूली करने का आदेश दिया है। न्यायाधिकरण की बेंगलुरू पीठ ने कहा कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के नेतृत्व में बैंक संघ माल्या की संपत्तियों और किंगफिशर को बेचकर 6,203 करोड़ रुपये और उस पर 26 जुलाई, 2013 से 11.5 प्रतिशत ब्याज वसूल सकता है। बैंक संघ के अधिवक्ता ने बेंगलुरू में संवाददाताओं को बताया, न्यायाधिकरण ने माल्या के खिलाफ हमारी याचिकाओं को.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें………………

nia1कानपुर रेल हादसे की जांच कर सकती है, राष्ट्रीय जांच एजेंसी

नई दिल्ली,  केंद्रीय गृह मंत्रालय कानपुर रेल हादसे की जांच गुरुवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी  को सौंप सकता है। सूत्रों के अनुसार, गृह मंत्रालय एनआईए के अनुरोध पर यह कदम उठा सकता है। एनआईए ने मंत्रालय से यह मामला उसे सुपुर्द करने का आग्रह किया था। बीते नवंबर में इंदौर-पटना एक्सप्रेस के बेपटरी होने के कारण हुए हादसे के पीछे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) की कथित भूमिका की जांच करने के लिए बुधवार को एनआईए की टीम.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें………………

netaji-car_650x400_51484769153नेताजी सुभाष चंद्र बोस की कार को, मरम्मत के बाद, राष्ट्रपति ने किया रवाना

कोलकाता,  राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने  को उस जर्मन कार को रवाना किया, जिसमें सवार होकर नेताजी सुभाष चंद्र बोस कोलकाता स्थित अपने पैतृक आवास से 1941 में अंग्रेजों को चकमा देकर नजरबंदी से भागे थे। इस कार की मरम्मत की गई है। राष्ट्रपति इस कार में बैठे और कुछ दूरी तक सफर भी किया। नेताजी ने दिल्ली की ट्रेन पकडने को लेकर एलगिन रोड स्थित अपने आवास से भाग निकलने के लिए ऑडी वांडरर डब्ल्यू 24 कार का इस्तेमाल किया था। उन्होंने नई दिल्ली जाने के लिए लेकर बिहार के गोमो (अब झारखंड में) रेलवे स्टेशन जाने के लिए इस कार का इस्तेमाल किया था। नेताजी के महानिष्क्रमण की 76वीं वषर्गांठ और यहां नेताजी रिसर्च ब्यूरो के 60वें स्थापना वर्ष.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें………………

 विस्तार से खबरें जानने के लिये news85.in पर जाकर पूरी खबर पढ़ें,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *