Breaking News

”न्यूज 85 डाट इन” समाचार बुलेटिन, रात्रि 8 बजे (22.01.2017)

new-year-bulलखनऊ, ”न्यूज 85 डाट इन” की रात्रि 8 बजे की समाचार बुलेटिन मे पेश है आज दिन भर की प्रमुख खबरें- (22.01.2017)

Rajbabbar-2सपा और कांग्रेस का हुआ गठबंधन, जानिए कांग्रेस के खाते में आई कितनी सीटें

लखनऊ, यूपी विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी और कांग्रेस में गठबंधन हो गया है. गठबंधन के बाद कांग्रेस के खाते में 105 सीटें आई हैं जबकि समाजवादी पार्टी 298 सीटों पर अपने उम्‍मीदवार खड़ा करेगी. लखनऊ में आयोजित  संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में दोनों ही पार्टी के नेताओं ने इसकी औपचारिक घोषणा की. इसके साथ ही गठबंधन को लेकर पिछले कुछ दिनों से जारी रस्‍साकशी खत्‍म हो गई है और दोनों ही पार्टिंया मिलकर विधानसभा चुनाव में उतर रही हैं.संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस को कांग्रेस की तरफ से राज बब्‍बर और सपा की ओर से पार्टी के प्रदेश अध्‍यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने संबोधित किया. पटेल ने कहा, ‘देश के विकास और अखंडता के लिए.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें………………

akhileshअखिलेश यादव ने जारी किया समाजवादी पार्टी का घोषणा पत्र

लखनऊ, यूपी के सीएम और एसपी अध्यक्ष अखिलेश ने घोषणापत्र जारी किया. अखिलेश यादन ने कहा यहां  जितने साथी दिखाई दे रहे हैं, एक बात तो साफ हैं कि हम सब आने वाले समय में समाजवादी सरकार बनाना चाहते हैं। मैंने कहा था कि 5 महीने की मेहनत कर लो तो 5 साल की सरकार मिलेगी। उन्होने कहा जो बात घोषणापत्र में नहीं थी, उसको भी सपा ने पूरा करने का काम किया है। हमारी कथनी-करनी में कोई अंतर नहीं है। अभी बहुत काम करना है। अखिलेश ने बताया कि सपा सरकार ने संतुलित विकास करने का काम किया है। मेट्रो बनाई, एक्सप्रेस वे बनाया। हर गांव-गांव में बिजली पहुंचाई। अखिलेश ने दावा किया की यूपी का कोई जिला नहीं बचा.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें………………

congressउत्तराखंड- कांग्रेस ने घोषित की प्रत्याशियों की सूची

नई दिल्ली, कांग्रेस उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने सूची जारी कर दी है।  पहली सूची में 63 नाम हैं।जबकि सात सीटों पर सहमति नहीं बना पाई है। इससे पहले शनिवार को उत्तराखंड कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में सभी 70 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नामों पर हुआ मंथन हुआ था। बैठक में कुमारी शैलजा, उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी अम्बिका सोनी, सह प्रभारी संजय कपूर, मुख्यमंत्री हरीश रावत, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय मौजूद रहे। सूत्रों के अनुसार हरीश रावत और किशोर उपाध्याय के बीच 7 सीटों पर सहमति नहीं बन पा रही है। अन्य वरिष्ठ नेता भी हरीश रावत से.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें………………

bjpयूपी- भाजपा ने विधानसभा प्रत्याशियों की दूसरी लिस्‍ट जारी की

नई दिल्ली,  भाजपा ने यूपी विधानसभा चुनाव 2017 के लिए प्रत्याशियों की दूसरी लिस्‍ट जारी कर दी है। इसके पहले भाजपा ने पहले व दूसरे चरण के लिए 149 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की थी। देखिये पूरी सूची.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें………………

akhilesh_dimpleसमाजवादी पार्टी के घोषणा-पत्र कार्यक्रम की खास बातें, कौन आया तो कौन नही आया ?

लखनऊ,  मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी किया, जिसमें कई लोक लुभावन वादे किए गए हैं। अखिलेश ने अपने पिता व पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की गैरमौजूदगी में अपना चुनावी घोषणा-पत्र जारी किया। वादों के तहत एक करोड़ लोगों को एक हजार रुपये पेंशन देने के साथ ही गरीब महिलाओं को प्रेशर कुकर देने का वादा भी किया गया है।  इस मौके पर उन्होंने कहा कि समाजवादी स्मार्टफोन के लिए एक करोड़ 40 लाख लोगों ने अपना पंजीकरण कराया है। यदि इतने लोग भी सपा को.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें………………

SP manefestoसमाजवादी पार्टी के घोषणा पत्र 2017 मे, क्या है खास

लखनऊ, मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी किया, जिसमें कई लोक लुभावन वादे किए गए हैं। घोषणा पत्र के महत्वपूर्ण बिंदु-

1-लैपटॉप, कन्या विद्याधन, जनेश्वर मिश्रा योजना, लोहिया ग्राम आवास जैसी योजनाएं चलेगी।

2-समाजवादी किसान कोष बनेगा, जिससे किसानों को राहत मिले

3-समाजवादी स्मार्ट फोन योजना चलेगी। समाजवादी स्मार्टफोन के लिए एक करोड़ 40 लाख लोगों ने अपना पंजीकरण कराया है।

4-समाजवादी पेंशन योजना चलेगी। 1 करोड़ लोगों को 1000 रूपए मिलेगी पेंशन.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें………………

akhileshजानिये क्यो प्राइमरी स्कूल के बच्चे कर रहें सीएम अखिलेश यादव का इंतजार

लखनऊ,अखिलेश यादव ने आज  समाजवादी पार्टी का घोषणा पत्र जारी कर दिया. इसमें उन्होंने 2012 के चुनावी वादों को पूरा करने के साथ आगे की योजनाओं का ऐलान किया. इस कार्यक्रम के दौरान  अखिलेश यादव ने बताया मुझे वो बात अच्छी तरह याद है मैनपुरी के पास, मैंने प्राइमरी स्कूल देखा. बच्चे बढ़ रहे थे, सबसे नाम पूछा- 9 बच्छे थे उसमें. जो गांव के सबसे गरीब बच्चे थे वे पढ़ रहे हैं. वहां मेला चल रहा था, उसी  वक्त मैने .आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें………………

kanpur-train-accident_650x400_51479613150आंध्र प्रदेश- हीराखंड एक्सप्रेस रेल दुर्घटना, 27 की मौत 50 घायल, देखिये हेल्पलाइन नंबर

विजयनगरम, आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में शनिवार देर रात जगदलपुर-भुवनेश्वर हीराखंड एक्सप्रेस पटरी से उतर गई, जिससे 27 लोगों की मौत हो गई, जबकि 50 से अधिक घायल हुए हैं। पुलिस के अनुसार, घटना रात 11.30 बजे कुनेरू स्टेशन के पास हुई। ट्रेन छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर जा रही थी। ईस्ट कोस्ट रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी जे.पी. मिश्रा ने बताया कि लगेज वैन, दो जनरल कोच, दो स्लीपर कोच, एक एसी थ्री टियर कोच, एक एसी टू टियर सहित हीराखंड एक्सप्रेस के सात कोच और इंजन बेपटरी हो गए। उन्होंने बताया कि चार राहत गाड़ियां अलग-अलग स्थानों से दुर्घटनास्थल के लिए रवाना की गई हैं। दुर्घटना के कारण.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें………………

merathanलखनऊ- मतदाताओं को जागरूक करने के लिए, हाफ मैराथन मे दौड़े युवा

लखनऊ, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रविवार को मतदाता जागरूकता के लिए 22 जनवरी को हाफ मैराथन का आयोजन किया गया। हाफ मैराथन दौड़ 1090 चौराहे से शुरू होकर साढ़े दस किलोमीटर दूर जनेश्वर मिश्र पार्क होते हुए पुनः 1090 चौराहे पर समाप्त हुई। दौड़ में पहली बार मतदान का अवसर पा रहे युवाओं के अलावा दिव्यांग, स्कूल कॉलेजों के विद्यार्थी और आम नागरिकों ने हिस्सा लिया। प्रदेश की अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी अमृता सोनी ने बताया कि सिटी हाफ मैराथन में राजधानी के युवाओं के साथ साथ बुजुर्ग और विकलांगों ने हिस्सा लिया। मैराथन पांच और 10 किलोमीटर के दो चरणों में हुई। दौड़ने वालों को पहले 10 मिनट.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें………………

 विस्तार से खबरें जानने के लिये news85.in पर जाकर पूरी खबर पढ़ें,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *