Breaking News

”न्यूज 85 डाट इन” समाचार बुलेटिन, रात्रि 8 बजे (24.01.2017)

news-buletanलखनऊ, ”न्यूज 85 डाट इन” की रात्रि 8 बजे की समाचार बुलेटिन मे पेश है आज दिन भर की प्रमुख खबरें- (24.01.2017)

akhielshअखिलेश यादव ने सुल्तानपुर से शुरू किया चुनाव प्रचार

सुल्‍तानपुर, सपा-कांग्रेस के गठबंधन के बाद अखिलेश यादव आज से यूपी के सुल्‍तानपुर से चुनावी कैम्‍पेन की शुरुआत की। उन्‍होंने कहा, ‘मैं सबसे निवेदन और अपील करने आया हूं कि जो हमने वादे किए थे, उन्‍हें पूरा किया है। ये चुनाव की पहली सभा है। जो-जो घोषणा पत्र में लागू करने को कहा था, वो किया है। इस बार नया लाकर आपके सामने रखा है। देश और प्रदेश को आगे ले जाने वाली चीजों को शामिल किया है। हमारी करनी कथनी में भेद नहीं। हमने काम को जमीन पर उतारने का काम किया है। जनता ने मन बना लिया है कि साइकिल वाला ही जीतेगा। 2014 के चुनाव में जिसे जिताया, उसने कहा.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें………………

Samajwadi-Party 1सपा के स्टार कैम्पेनर्स की लिस्ट जारी, देखिये कौन अंदर, कौन बाहर

लखनऊ, समाजवादी पार्टी ने अपने स्टार कैम्पेनर्स की लिस्ट जारी कर दी है। समाजवादी पार्टी ने 40 स्टार कैम्पेनर्स की लिस्ट जारी की है। स्टार कैम्पेनर्स की लिस्ट मे सबसे पहला नाम मुलायम सिंह यादव का है। जारी सपा की लिस्ट में शिवपाल यादव का नाम नहीं है। स्‍टार कैम्‍पेनर्स की लिस्ट इस प्रकार है.सपा के स्‍टार कैम्‍पेनर्स की लिस्‍ट.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें………………

congressयूपी- कांग्रेस के स्टार कैम्पेनर्स की लिस्ट जारी, देखिये कौन हैं लिस्ट मे शामिल

लखनऊ, कांग्रेस ने अपने स्टार कैम्पेनर्स की लिस्ट जारी कर दी है। कांग्रेस ने प्रियंका गांधी को स्टार कैम्पेनर बनाया है। यूपी में सात फेज में इलेक्शन होने हैं। सभी पार्टियां कैम्पेन शुरू कर चुकी हैं। कांग्रेस स्‍टार कैम्‍पेनर्स की लिस्ट इस प्रकार है.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें………………

hightओबीसी की 17 जातियों को, एससी कैटेगरी में शामिल करने पर, हाईकोर्ट ने लगाई रोक

लखनऊ,  सूबे की अखिलेश यादव सरकार को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने ओबीसी की सत्रह जातियों को एससी कैटेगरी में शामिल करने के मामले में बड़ा झटका दिया है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रदेश सरकार के इस फैसले के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए इस पर तत्काल रोक लगा दी है। कोर्ट ने प्रदेश सरकार को निर्देश भी जारी किये है।  अखिलेश यादव सरकार ने कुछ समय पहले 17 अतिपिछड़ी जातियों कहार, कश्यप, केवट, निषाद, बिंद, भर, प्रजापति, राजभर, बाथम, गौर, तुरा, मांझी, मल्लाह, कुम्हार, धीमर, गोडिया और मछुआ को अनुसूचित जाति में शामिल करने का जीओ जारी किया था। गोरखपुर की एक संस्था ने प्रदेश सरकार के इस फैसले के खिलाफ हाइकोर्ट में याचिका दायर की थी। इसमें सरकार के आदेश को.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें………………

election1उत्तरप्रदेश -विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण की अधिसूचना जारी

लखनऊ, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए अधिसूचना आज जारी कर दी गयी। इस दौर में राज्य के 12 जिलों की कुल 69 सीटों के लिये आगामी 19 फरवरी को मतदान होगा। पूर्वान्ह 11 बजे तीसरे चरण के चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी, जो 31 जनवरी तक चलेगी। नामांकन पत्रों की जांच दो फरवरी को होगी। नाम वापसी की आखिरी तारीख चार फरवरी होगी। मतदान 19 फरवरी को होगा। प्रदेश की कुल 403 विधानसभा सीटों के लिये 11 फरवरी से आठ मार्च के बीच सात चरणों में मतदान होगा। तीसरे चरण के चुनाव में फर्रखाबाद, हरदोई, कन्नौज, मैनपुरी, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनउ, बाराबंकी तथा सीतापुर जिलों में मतदान होगा। इस चरण में ज्यादातर उन विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा, जहां दलित तथा पिछड़े वर्ग के मतदाताओं की संख्या.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें………………

akhiयूपी का सियासी तापमान सपा के पक्ष में है- अखिलेश यादव

सुलतानपुर,  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज कहा कि राज्य का सियासी तापमान सपा के पक्ष में है, उनकी सरकार ने अपने चुनाव घोषणापत्र को मुकम्मल तौर पर लागू करके साबित किया है कि समाजवादियों की कथनी और करनी में कोई फर्क नहीं है और आगामी केन्द्रीय बजट में भाजपा सपा सरकार की नकल करेगी। मुख्यमंत्री ने राज्य विधानसभा चुनाव के लिये अपने प्रचार अभियान की शुरुआत करते हुए एक रैली में कहा कि सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने पिछली बार जो घोषणापत्र बनाया था, उसे उनकी सरकार ने पूरी तरह लागू किया है। इस बार के घोषणापत्र में.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें………………

rahul akhileshबुंदेलखंड- बसपा, भाजपा पर भारी पड़ सकता है, ‘सपा-कांग्रेस’ गठबंधन!

बांदा,  उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी  और कांग्रेस में हुए गठबंधन से बुंदेलखंड़ के बांदा जिले की सदर विधानसभा सीट में बहुजन समाज पार्टी  और भारतीय जनता पार्टी  पर भारी पड़़ सकता है। यहां बसपा के ‘डीबीएम’ फाॅर्मूले के कारगर होने के कम ही आसार हैं। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सुप्रीमो मायावती ‘दलित-ब्राह्मण-मुस्लिम’ (डीबीएम) के फाॅर्मूले के आधार पर चुनाव जीत कर सूबे की सत्ता में काबिज होना चाहती है, लेकिन यह फाॅर्मूला विधानमंडल के दोनों सदनों में नेता प्रतिपक्ष गयाचरण दिनकर और नसीमुद्दीन सिद्दीकी के गृह जिले बांदा की सदर सीट में ही कारगर होते नहीं दिख रहा। इसकी सबसे बड़ी वजह दलित मतों का बिखराव और सपा-कांग्रेस गठबंधन की.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें………………

khajanchi_1482758843लाइन में जन्मे ‘खजांची’ ने खुशियों से भर दिया अपना घर-अखिलेश यादव

सुल्‍तानपुर, सपा-कांग्रेस के गठबंधन के बाद अखिलेश यादव ने आज से यूपी के सुल्‍तानपुर से चुनावी कैम्‍पेन की शुरुआत की। अखिलेश यादव ने कहा, दुनिया में कहीं ऐसा नहीं होता है, कोई एक रात कहे कि आज से 500 और 1000 के नोट नहीं चलेंगे. किसको दिक्कत हुई. सोचिए जनता पर क्या गुजरा होगा.एक माता गर्भवती थी, लाइन में उसके बच्चा हो गया. बैंक वालों ने उस बच्चे का नाम खजांची रख दिया. हमने बुलाकर उस बच्चे को दो लाख रुपए दिए.पूरे देश में 70 से 80 लोगों की जान चली गई. हमारा आपका पैसा काला धन बता दिया. पैसा काला सफेद नहीं होता. लेन-देन काला सफेद होता है.असली काला धन तो उनके पास है,आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें………………

mayawatiचुनाव आयोग के निर्देश का, ईमानदारी से पालन करे केंद्र- मायावती

लखनऊ, बसपा सुप्रीमो मायावती ने केन्द्र सरकार को उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों के लिए बजट में कोई विशेष घोषणा नहीं करने के चुनाव आयोग के निर्देश का स्वागत करते हुए आज कहा कि आयोग के निर्देश का पालन करने में केन्द्र कोई चालाकी ना दिखाये बल्कि ईमानदारी से उसका पालन करे। मायावती ने एक बयान में कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि वह इस निर्देश का पालन करने में कोई चालाकी ना दिखाये तथा उस निर्देश का ईमानदारीपूर्वक पालन करके उन राज्यों (जहां विधानसभा चुनाव हैं) के चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश ना करे।’ उन्होंने कहा,आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें………………

akhilesh-yadav-facebookसपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के सुलतानपुर मे आयोजित रैली के भाषण के प्रमुख अंश

सुलतानपुर,  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने राज्य विधानसभा चुनाव के लिये अपने प्रचार अभियान की शुरुआत करते हुए एक रैली को संबोधित किया।मुख्यमंत्री ने आज सुलतानपुर मे आयोजित रैली मे कई महत्वपूर्ण बातें कही हैं। देखिये क्या खास बातें कही हैं.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें………………

aparna_yadav_22_12_2015मुलायम परिवार की वजह से नहीं, मेरे काम से टिकट मिला- अपर्णा यादव

लखनऊ,  उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी  ने बीते दिनों 37 और प्रत्याशियों की सूची जारी की, इसमें सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा को लखनऊ छावनी सीट से टिकट दिया गया। अपर्णा ने मंगलवार को एक समाचार चैनल से बातचीत करते हुए कहा कि मुझे टिकट परिवार (मुलायम परिवार) की वजह से नहीं, बल्कि मेरे काम की वजह से मिला है। सपा ने मुझे ये टिकट मेरे काम को देखते हुए दिया है। लखनऊ कैंट इलाके में मैंने अब तक बहुत से कार्य किए हैं। अपर्णा ने यह भी कहा कि बिना विधायक बने ही मैंने लखनऊ कैंट इलाके में विकास के बहुत से काम किए हैं। मैंने अपने इस इलाके में 100 से ज्यादा जनसभाएं की हैं। उन्होंने कहा. आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें………………

ramnaik2025 तक भारत विश्व का सबसे युवा देश होगा- राज्यपाल, राम नाईक

लखनऊ, उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने मंगलवार को लखनऊ विश्वविद्यालय के मालवीय सभागार में लखनऊ मैनेजमेन्ट एसोसिएशन एवं आल इण्डिया मैनेजमेन्ट एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय मैनेजमेन्ट ओलम्पियाड का उद्घाटन किया। राज्यपाल ने कहा कि प्रदेश के भविष्य को साकार करने की जिम्मेदारी विश्वविद्यालयों की है। सन् 2025 तक भारत विश्व का सबसे युवा देश होगा। हमारी युवा शक्ति देश की पूंजी हैं। यह हमारा दायित्व है कि अपनी पूंजी को देश के विकास में कैसे उपयोग करें। युवाओं के गलत दिशा में जाने से गम्भीर परिणाम हो सकते हैं। प्रदेश के विकास के लिये युवा औद्योगिक और आर्थिक क्षेत्र में अपना योगदान दें। उन्होंने कहा .आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें………………

 विस्तार से खबरें जानने के लिये news85.in पर जाकर पूरी खबर पढ़ें,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *