Breaking News

”न्यूज 85 डाट इन” समाचार बुलेटिन, रात्रि 8 बजे (27.01.2017)

news buletan 85लखनऊ, ”न्यूज 85 डाट इन” की रात्रि 8 बजे की समाचार बुलेटिन मे पेश है आज दिन भर की प्रमुख खबरें- (27.01.2017)

akhileshअखिलेश यादव नही लड़ेंगे विधानसभा चुनाव, मंत्रीजी ने उड़ायी अफवाह

लखनऊ, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव विधानसभा चुनाव नही लड़ेंगे. पार्टी पदाधिकारियों की बैठक में अखिलेश ने साफ किया कि वे यूपी की किसी भी विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में नहीं उतरेंगे. क्योंकि वे विधान परिषद सदस्य हैं और उनका कार्यकाल 2018 तक है. अखिलेश ने  सभी कयासों पर यह कहते हुए पूर्ण विराम लगा दिया कि वे विधानसभा चुनावों में किसी सीट से चुनाव नहीं लड़ने वाले हैं.अखिलेश यादव  ने स्पष्ट किया कि.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें……………..

modi-and-rahul

भ्रष्टाचारियों के साथ रहकर भ्रष्टाचार से लड़ाई की बात करते हैं मोदी- राहुल गांधी

मजीठा (पंजाब),  कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करते हुए कहा कि एक तरफ मोदी भ्रष्टाचार से लड़ने का दावा कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ पंजाब में शिरोमणि अकाली दल की भ्रष्ट सरकार का हिस्सा बने हुए हैं। उन्होंने पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर लगाई जा रही सभी अटकलों को विराम देते हुए कैप्टन अमरिंदर सिंह को राज्य में पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया। अमृतसर के नजदीक अकाली दल का गढ़ माने जाने वाले विधानसभा क्षेत्र मजीठा में एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा,आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें………………

congressnew_5कांग्रेस ने यूपी चुनाव के लिए जारी की 40 स्टार प्रचारकों की सूची

नई दिल्ली,  कांग्रेस ने यूपी विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए पार्टी के 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी सहित 40 दिग्गज नेता उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पार्टी के लिए वोट जुटाने का काम करेंगे।जारी सूची मे,आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें………………

bjpयूपी चुनाव- शनिवार को जारी होगा, भाजपा का घोषणापत्र

नई दिल्ली, उत्तरप्रदेश में 15 वर्षो के बनवास को समाप्त करके सत्ता हासिल करने के लिए पूरा जोर लगा रही भाजपा अपने चुनावी घोषणापत्र में विकास और कानून एवं व्यवस्था की स्थिति को बेहतर बनाने को केंद्रीय विषय बना सकती है।। पार्टी अध्यक्ष अमित शाह शनिवार को लखनउ में घोषणापत्र जारी करेंगे। घोषणापत्र जारी करते समय लखनउ में शाह के साथ भाजपा के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। सूत्रों ने बताया कि घोषणापत्र में सुशासन, राज्य में भ्रष्टचार मुक्त सरकार प्रदान करना सुनिश्चित करने जैसे मुद्दों को प्राथमिकता दी जा सकती है। घोषणापत्र में .आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें………………

rajpal yadavअभिनेता राजपाल यादव की पार्टी, लोक दल से मिल कर लड़ेगी यूपी मे चुनाव

लखनऊ, फिल्म अभिनेता राजपाल यादव की सर्व समभाव पार्टी,  लोक दल  के साथ मिल कर यूपी मे विधान सभा चुनाव लड़ेगी। यह घोषणा सर्व समभाव पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजपाल यादव ने की। उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश की सभी 403 विधान सभा सीटो पर सर्व समभाव पार्टी और लोकदल  मिल कर अपने प्रत्याशी  उतारेगें। उन्होने कहा की वह स्वयं चुनाव नही लड़ेगें, लेकिन लड़ रहे सभी प्रत्याशियों लिए स्टार कैम्पेनर के रूप मे प्रचार करेगें। अभिनेता राजपाल यादव ने.आगेपढ़ने के लिए क्लिक करें………………

kasmirकश्मीर- चार सैनिकों के शव मिलने के बाद, हिमस्खलन में 20 सैनिक शहीद

श्रीनगर,  कश्मीर में बांदीपोरा के हिमस्खलन प्रभावित गुरेज सेक्टर में आज चार सैनिकों के शव बरामद होने के बाद इस दुर्घटना में अब तक मरने वाले सैनिकों की संख्या बढ़ कर 14 हो गई है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया, गुरेज में बचाव दल ने हिमस्खलन वाले स्थान से आज चार सैनिकों के शव बरामद किए हैं, जिसके बाद इस दुर्घटना में मरने वाले सैनिकों की संख्या बढ़ कर 14 हो गई है। बुधवार को गुरेज सेक्टर में हिस्खलन की दो घटनाएं हुईं थीं जिससे अनेक सैनिक मलबे में दब गए थे। बचाव दल ने गुरुवार को सात सैनिकों को जिंदा निकाल लिया जबकि 10 सैनिकों के शव मिले थे। इसके अलावा बारामूला के उरी सेक्टर में 60 वर्षीय .आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें………………

nia1रेल दुर्घटनाओं के पीछे आईएसआई, बिहार पुलिस का इशारा सही- एनआईए

नई दिल्ली,  पूर्वी चंपारण में पटरियों के उड़ाने, इंदौर-पटना एक्सप्रेस के पटरी से उतरने और गत सप्ताह कोनेरु रेल दुर्घटना मामले की जांच कर रहे राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बिहार पुलिस के जांच को सही ठहराते हुए भारत में रेल दुर्घटनाओं के पीछे आईएसआई के होने की बात को स्वीकार किया है। एजेंसी के अनुसार.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें………………

udhav thakreभाजपा है सांड़, उसे हमेशा के लिए काबू में करना जरूरी है- उद्धव ठाकरे

मुंबइ,  शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने ऐलान किया है कि नगर निगम चुनावों में उनकी पार्टी अकेले उतरेगी। उन्होने कहा कि आगामी चुनाव जल्लीकट्टू से कम नहीं हैं जहां एक सांड़ को हमेशा के लिए काबू में करना जरूरी है। उद्धव ने शिव सेना के कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित करते हुए अपने आक्रामक भाषण में खाद्यी ग्रामोद्योग के कैलेंडर में महात्मा गांधी की तस्वीरें नहीं छापने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर प्रकाशित करने के मुद्दे को भी उठाया। उपनगर गोरेगांव में पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं की सभा को संबोधित करते हुए ठाकरे ने कहा,आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें………………

500नोटबंदी की तकलीफों पर, आम बजट मे लग सकता है, टैक्स कटौती का मरहम

नई दिल्ली,  केंद्र सरकार की ओर से लिए गए नोटबंदी के फैसले के कारण कमजोर पड़ चुकी मांग के बीच वित्त मंत्री अरुण जेटली अगले हफ्ते पेश होने वाले आम बजट में कम कर दरों का मरहम लगाकर खपत को प्रोत्साहित करने की कोशिश कर सकते हैं। लेकिन फिलहाल वो अजीब स्थिति का सामना कर रहे हैं जो इसमें अड़चन डाल सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि सरकार के पास जीएसटी के कारण वित्त वर्ष 2017-18 में अप्रत्यक्ष कर संग्रह के सटीक अनुमान.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें………………

Donald trump25_1484935819_749x421ट्रंप के सलाहकार ने कहा, मुंह बंद रखे मीडिया

वाशिंगटन,डोनाल्ड ट्रंप के एक शीर्ष सलाहकार ने अमेरिका में मुख्यधारा के मीडिया से कहा है कि वह अपना मुंह बंद रखे क्योंकि खबरिया संगठन आम चुनावों के नतीजों के बाद अपना सम्मान खो चुके हैं। वह मुख्यधारा के मीडिया को मौजूदा प्रशासन के समक्ष कई बार ‘‘विपक्षी दल’’ करार दे चुके हैं। राष्ट्रपति ट्रंप के लिए व्हाइट हाउस में प्रमुख रणनीतिकार स्टीफन के बैनन ने एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान द न्यूयॉर्क टाइम्स से कहा, ‘‘मीडिया को शर्मिंदगी महसूस करना चाहिए और कुछ समय तक अपना मुंह बंद करके बस सुनना चाहिए।’’ बैनन ने कहा, ‘‘मैं चाहता हूं कि आप इसे उद्धृत करें। मीडिया यहां.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें………………

vansali760_1485520039_749x421करणी सेना ने किया पद्मावती के सेट पर हंगामा

जयपुर, राजधानी जयपुर में ऐतिहासिक जयगढ़ में चल रही फिल्म पद्मावती की शूटिंग के दौरान हंगामा हो गया। राजपूत करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने ऐतिहासिक तथ्यों के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए फिल्म शूटिंग रूकवाते हुए तोड़फोड़ की। सूत्रों ने बताया शूटिंग के दौरान फिल्म के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली भी वहां मौजूद थे। इस दौरान करणी सेना के कार्यकर्ता वहां पहुंचे और गार्डों को धक्का देते हुए जहां दृश्य फिल्माए .आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें………………

विस्तार से खबरें जानने के लिये news85.in पर जाकर पूरी खबर पढ़ें,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *