लखनऊ, ”न्यूज 85 डाट इन” की रात्रि 8 बजे की समाचार बुलेटिन मे पेश है आज दिन भर की प्रमुख खबरें- (31.01.2017)
बड़ी खबर- शिवपाल सिंह यादव, बनायेंगे अपनी अलग पार्टी
लखनऊ, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव अपनी अलग पार्टी बनाने का एलान कर दिया है। उन्होंने कहा कि जानबूझकर उनके कद को छोटा किया गया है। शिवपाल सिंह ने आज जसवंतनगर विधानसभा सीट से बतौर सपा कैंडिडेट नामांकन किया। इस दौरान उनके साथ सपा सांसद तेज प्रताप सिंह भी मौजूद रहे। नामांकन करने के बाद समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव ने मीडिया से बातचीत मे कहा कि इस बार अखिलेश यादव अपनी सरकार बना लें। 11 मार्च को चुनाव के नतीजे आ जायेंगे । चुनाव के नतीजे, आने के बाद वह अपनी पार्टी बनायेंगे। उन्होंने कहा कि.आगे पढ़ने का लिए क्लिक करें………………
जसवंतनगर विधानसभा सीट से, सपा के टिकट पर, शिवपाल सिंह ने किया नामांकन
लखनऊ, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव ने जसवंतनगर विधानसभा सीट से बतौर सपा कैंडिडेट नामांकन किया। उन्होंने कहा कि यदि उन्हें बुलाया गया तो वे 19 फरवरी के बाद चुनाव प्रचार करेंगे। शिवपाल सिंह यादव ने, सपा सांसद तेज प्रताप सिंह के साथ मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे इटावा कलेक्ट्रेट कैंपस में जसवंतनगर विधानसभा सीट से नामांकन किया। नामांकन करने के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत की। उन्होने कहा.आगे पढ़ने का लिए क्लिक करें………………
शिवपाल सिंह नई पार्टी बनाएंगे, तो अखिलेश बोले भितरघात नहीं सहेंगे
इटावा, समाजवादी पार्टी में सत्ता परिवर्तन के बाद हाशिये पर पहुंचे पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव आगामी 11 मार्च के बाद अपनी नयी पार्टी बनाएंगे।
शिवपाल ने जसवन्तनगर विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल करने के बाद नुमाइश पंडाल में आयोजित जनसभा में एलान किया कि वह 11 मार्च के बाद नयी पार्टी बनाएंगे। इसी तारीख को विधानसभा चुनाव के नतीजे भी आएंगे। उन्होंने सपा अध्यक्ष मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर तंज करते हुए कहा आप (अखिलेश) देख लेना कि 11 मार्च के बाद आप सरकार बना लो। हम 11 मार्च के बाद पार्टी बनाएंगे। हम पांच साल से मेहनत कर रहे हैं, आखिर हम कहां जाएं। सपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि
अखिलेश ने आज अलीगढ़,एटा में की ताबड़तोड़ रैलियां
जलेसर, समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने आज एटा के जलेसर में चुनावी रैली को संबोधित किया। अखिलेश यादव अपने संबोधन में विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधा , साथ ही अपनी उपलब्धियां भी बतायी। भारी भीड़ देखकर अखिलेश यादव ने इसे एतिहासिक रैली करार दिया। उन्होंने नोटबंदी पर बीजेपी को घेरते हुए कहा था कि इससे देश की अर्थव्यवस्था से नुकसान पहुंचा है। वहीं, सपा-कांग्रेस गठबंधन के बारे में बोलते हुए सीएम अखिलेश ने सोमवार को कहा.आगे पढ़ने का लिए क्लिक करें………………
समाजवादी पार्टी के स्टार प्रत्याशियों ने लखनऊ मे किया नामांकन
लखनऊ. यूपी में तीसरे चरण के नामांकन के आखिरी दिन, लखनऊ मे, समाजवादी पार्टी के स्टार प्रत्याशियों ने नामांकन किया। तीसरे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया 24 जनवरी से शुरू हो गई थी। तीसरे चरण के 12 जिलों की 69 सीटों के लिए नामांकन किया गया। 3rd फेज के लिए मतदान 19 फरवरी को होने हैं.समाजवादी पार्टी में अखिलेश यादव युग की शुरुआत और पार्टी में मुलायम की भूमिका बदलने का साफ असर आज चुनाव के लिये उतारे गये प्रत्याशियों मे दिखायी दिया। समाजवादी पार्टी के स्टार प्रत्याशी .आगे पढ़ने का लिए क्लिक करें………………
लखनऊ मध्य से रविदास के बाद मारूख खान ने किया नामांकन
लखनऊ, समाजवादी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन के तहत लखनऊ मध्य विधानसभा सीट कांग्रेस के खाते में गई है। मंगलवार को कांग्रेस प्रत्याशी मारूख खान ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर नामांकन दाखिल कर दिया। गौरतलब हो कि यहां से कैबिनेट मंत्री रविदास मेहरोत्रा विधायक हैं और उन्होंने भी नामांकन किया है। मारूफ खान ने कहा कि.आगे पढ़ने का लिए क्लिक करें………………
चुनाव आयोग ने कांग्रेस से कहा- संगठन की चुनाव प्रक्रिया 30 जून तक पूरी कराएं
नई दिल्ली, सालभर के लिए सांगठनिक चुनाव टालने के कांग्रेस के अनुरोध को खारिज करते हुए चुनाव आयोग (ईसी) ने सोमवार को व्यवस्था दी कि यह प्रक्रिया 30 जून तक पूरी कर ली जानी चाहिए और पार्टी को इस संबंध में और समय नहीं मिलेगा। कांग्रेस महासचिव (संगठन) जनार्दन द्विवेदी को हाल ही में भेजे गए एक संदेश में आयोग ने कहा है कि सांगठनिक चुनाव कराने की प्रक्रिया 30 जून तक पूरी हो जानी चाहिए। सितंबर, 2015 से कांग्रेस दो बार चुनाव आयोग से अपना अंदरूनी चुनाव टालने की इजाजत देने की अपील कर चुकी है। ईसी ने कहा है कि वह और विस्तार नहीं देगा और आंतरिक चुनाव अधिक से अधिक 30 जून, 2017 तक हो जाना चाहिए। कांग्रेस से 15 जुलाई तक आयोग को अपने नये पदाधिकारियों की सूची.आगे पढ़ने का लिए क्लिक करें………………
‘सबका साथ, सबका विकास’ से हुई राष्ट्रपति के अभिभाषण की शुरूआत और समापन
नयी दिल्ली, राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने स्वतंत्र भारत में पहली बार बजट सत्र को समय से पहले आहूत करने और उसके साथ ही रेल बजट को विलय करने का उल्लेख करते हुए आज कहा कि लोकतंत्र के इस उत्सव के मूल्य एवं संस्कृति देश के लंबे इतिहास के हर दौर में फलते फूलते रहे हैं। उनके संबोधन की शुरूआत और समापन ‘सबका साथ, सबका विकास’ उक्ति से हुई। बजट सत्र के पहले दिन संसद के दोनों सदनों के संयुक्त सत्र में अपने अभिभाषण की शुरूआत में राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘यह एक ऐतिहासिक संयुक्त सत्र है जिसमें स्वतंत्र भारत में पहली बार बजट सत्र के निर्धारित समय को इस वर्ष आगे किया गया और आम बजट के साथ रेल बजट का विलय किया जा रहा है ।’’ मुखर्जी ने कहा.आगे पढ़ने का लिए क्लिक करें………………
सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से 13 करोड़ गरीब जुड़े- राष्ट्रपति
नई दिल्ली, राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने मंगलवार को संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार में विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से लगभग 13 करोड़ गरीब जुड़े हुए हैं। बजट सत्र से पहले संसद के दोनों सदनों के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए मुखर्जी ने कहा, सभी सरकारी नीतियों का उद्देश्य गरीबों, दलितों, वंचितों, किसानों, मजदूरों और युवाओं का कल्याण करना है। उन्होंने विभिन्न गरीब कल्याणकारी योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि सरकार अंत्योदय की धारणा का अनुसरण कर रही है। उन्होंने कहा,आगे पढ़ने का लिए क्लिक करें………………
बड़ी राहत , कल से एटीएम से कैश निकासी की सीमा समाप्त
नई दिल्ली, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने सोमवार को ऐलान किया कि नोटबंदी के बाद एटीएम से कैश निकालने को लेकर लगाई गई सीमा 1 फरवरी से पूरी तरह से हटा दी जाएगी. हालांकि बचत खातों पर लागू 24,000 रुपये की साप्ताहिक निकासी सीमा अभी भी बरकरार है। आरबीआई की ओर से जारी एक अधिसूचना में कहा गया है कि चालू खातों, कैश क्रेडिट खातों और ओवरड्राफ्ट खातों से निकासी पर लागू प्रतिबंध हटा लिया गया है। आरबीआई की ओर से जारी एक अधिसूचना में कहा गया है कि चालू खातों, कैश क्रेडिट खातों और ओवरड्राफ्ट खातों से.आगे पढ़ने का लिए क्लिक करें………………
पाकिस्तानी जुल्म की कहानी, भारतीय सैनिक चंदू चौहान की जुबानी
मुंबई, पिछले साल 29 सितंबर को गलती से सीमा पार कर पाकिस्तान पहुंच जाने वाले भारतीय सैनिक चंदू चौहान ने पाकिस्तान में उनपर हुई जुल्म और टॉर्चर की जो दास्तां बताई है, उसे सुनकर रूह तक कांप जाए। चंदू को पाकिस्तानी सेना ने 21 जनवरी को रिहा कर दिया था। चंदू के भाई भूषण ने बताया कि चंदू को पाकिस्तानी सेना के अधिकारियों ने बुरी तरह टॉर्चर किया। चंदू को कभी सोने नहीं दिया गया और उसे पूरी गिरफ्तारी के दौरान अंधेरे कमरे में अकेले रखा जाता था। भूषण ने कहा कि.आगे पढ़ने का लिए क्लिक करें………………
सुप्रीम कोर्ट के जजों की नियुक्ति मे पारदर्शिता के लिये, मार्कंडेय काटजू का सुपर आइडिया
तिरूवनंतपुरम, उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश मार्कंडेय काटजू ने उच्च न्यायालयों और उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों की चयन प्रक्रिया का टेलीविजन पर प्रसारण करने की वकालत करते हुए कहा है कि इससे उच्च न्यायपालिका की चयन प्रणाली में और पारदर्शिता आएगी।भारत में न्यायपालिका में पारदर्शिता विषय पर सोमवार को व्याख्यान देते हुए काटजू ने कहा,आगे पढ़ने का लिए क्लिक करें………………