पत्नी की हत्या के आरोपी को 12 वर्ष बाद गिरफ्तार किया गया

arestखरगोन,  मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के गोगावां थाना क्षेत्र के ग्राम निमोनी में 12 वर्ष पूर्व शराब के लिए राशि नहीं देने को लेकर पत्नी की हत्या कर फरार हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है।

नगर निरीक्षक महेश सुनैया ने आज बताया कि इसराम भिलाला को गिरफ्तार कर कल न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

उन्होंने बताया कि सन 2009 में उसने अपनी पत्नी गंगली बाई की अपने दो छोटे बच्चों के सामने ही मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगाकर हत्या कर दी थी। उसकी पत्नी ने शराब के लिए राशि देने से इंकार कर दिया था।

उन्होंने बताया कि 12 वर्षों के दौरान वह छिपकर मजदूरी करता रहा और कल सनावद थाना क्षेत्र के जूनापानी में एक रिश्तेदार के यहां आने की सूचना पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

Related Articles

Back to top button