मुंबई, दक्षिण भारतीय फिल्मों के जाने माने अभिनेता राणा दुग्गुबाती फिल्म रणभूमि में वरूण धवन के साथ काम करते नजर आ सकते हैं।
बाहुबली सीरीज में खलनायकी का जौहर दिखाने वाले राणा दग्गुबाती की डिमांग बॉलीवुड में काफी बढ़ गई है।
बॉलीवुड निर्देशक शशांक खेतान इन दिनों वरूण धवन को लेकर फिल्म रणभूमि बना रहे हैं। कहा जा रहा है कि राणा दग्गुबाती इस फिल्म में वरुण के साथ काम करते नजर आ सकते हैं। बताया जा रहा है कि राणा से बातचीत अभी चल रही है। यदि राणा इस ऑफर स्वीकार कर लेते हैं तो बाहुबली के बाद एक बार फिर से दर्शकों को उनका शानदार अभिनय देखने को मिल सकता है।
फिल्म में एक योद्धा की कहानी को दिखाया जायेगा। शशांक खेतान ने कहाए ष्अभी हम धड़क की तैयारियों में व्यस्त हैं। अभी श्रणभूमि के बारे में बात नहीं कर रहे हैंए जैसे ही फिल्म का स्क्रिप्ट और कास्टिंग फाइनल हो जायेगाए हम मीडिया में इसकी जानकारी देंगे। मेरा यह बचपन से सपना था की मैं श्रणभूमि जैसी वॉरियर फिल्म बनाऊंगा। फिल्म को लेकर मैं अभी भी रिसर्च कर रहा हूं। मैं वरुण को इसके लिए थैंक्स बोलना चाहता हूं कि उन्होंने मुझ पर भरोसा दिखाया।