मियामी, भारत के शीर्ष युगल खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और उनके जोड़ीदार फ्रांस के बेनॉयट पिएरे मियामी (फ्लोरिडा ) में 4,299,205 डॉलर के एटीपी मास्टर्स १००० मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पहले ही दौर में हारकर बाहर हो गए।
बोपन्ना और पिएरे को आठवीं सीड जोड़ी फ़्रांस के पिएरे हूजे हर्बर्ट और निकोलस माहूत ने मात्र 56 मिनट में 6-3, 6-2 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया।